टीवी का पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस' अपने 14वें (Bigg Boss 14) सीजन के साथ आज से शुरू हो रहा है. ऐसे में इस बार 'बिग बॉस' के शो में बतौर कंटेस्टेंट बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे जान कुमार सानू (jaan Kumar Sanu) भी एंट्री लेने वाले हैं. हालांकि शो में आने से पहले ही जान सानू के नाम को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जान कुमार सानू से 'बिग बॉस 14' में एंट्री लेने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं इस शो का हमेशा से फैन रहा हूं. अब 'बिग बॉस' का कंटेस्टेंट बन रहा हूं, इसमें काफी मजा आएगा. बिग बॉस के लिए हांमी भरने से पहले मैंने अपने परिवार से इसके लिए बात की थी."





आपको बता दें कि जान 3 साल की उम्र से ही सिंगिंग कर रहे हैं. उनका रियल नेम डयेश भट्टाचार्य है. साल 1994 में पिता कुमार सानू और मां रीटा का तलाक होने के बाद जान अपनी मां के साथ ही रहते हैं. वहीं हाल ही में मॉडल सोफिया हयात ने जान सानू के 'बिग बॉस 14' में एंट्री को लेकर कहा था कि ये नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं. सोफिया के इन आरोपों पर जान ने कहा, "मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट नहीं हूं. अगर वाकई में ऐसा होता तो मैं अब तक कई फिल्मों में गानें गा चुका होता. मेरे पिता ने बचपन से यही सिखाया है कि जो करना है वो अपने दम पर करना होगा. मैंने अब तक जो भी काम किया है उसमें पापा ने मेरी मदद नहीं की है."





नेपोटिज्म के अलावा जान सानू अपने नाम की वजह से भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "नहीं पता था कि जैसे बप्पी लाहिड़ी के बेटे का नाम बप्पा लाहिड़ी है, वैसे ही कुमार सानू के बेटे का नाम कुमार जानू है." इसपर जान ने उस यूजर को जवाब में लिखा था, "भाई मेरा नाम जान कुमार सानू है."