Arshi Khan ने किया खुलासा- सलमान खान चाहते हैं यूलिया वंतूर सीखें उर्दू
अर्शी खान बिग बॉस के सीजन 14 की कंटेस्टेंट रही हैं. उन्होंने अपने उर्दू बोलने के स्टाइल की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी. सलमान खान भी उन्हें इसके लिए काफी चिढ़ाया करते थे. वहीं अर्शी खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि सलमान खान ने उनकी उर्दू की तारीफ करते हुए अपनी दोस्त यूलिया वंतूर को सलाह दी है कि वे भी उर्दू सीखें.
21 फरवरी को बिग बॉस के 14वें सीजन का द एंड हुआ है. इस सीजन की ट्रॉफी और 36 लाख की प्राइज मनी रुबीना दिलाइक के नाम रही. शुरुआत में ये सीजन काफी उबाऊ था लेकिन चैलेंजर्स के घर में एंट्री करने के बाद शो में ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ गई थी.
बिग बॉस 11 में नजर आने वाली अर्शी खान ने भी एक चैलेंजर के तौर पर बिग बॉस 14 में एंट्री ली थी, उन्होंने अपने चुटकुलों और उर्दू बोलने के तरीके से फैंस को खूब एंटरटेन किया. उन्होंने शो में कई दोस्त बनाए. हालांकि विकास गुप्ता के साथ उनकी लड़ाई के दौरान कुछ सुस्त पल भी आए. राखी सावंत के साथ उनके झगड़े ने केवल मनोरंजन दिया और उन्हें देखना हमेशा मजेदार रहा. अर्शी के उर्दू शब्द सीजन 11 और सीजन 14 में उनकी जर्नी का सबसे बड़ा अट्रैक्शन रहे हैं.यहां तक कि होस्ट सलमान खान भी उनके बोलने के तरीके से उन्हें चिढ़ाते थे लेकिन अर्शी बुरा नहीं मानती थी.
सलमान ने लूलिया को उर्दू सीखने के लिए कहा
स्पॉटबॉय के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने कहा कि, उन्हें बेहद खुशी है कि सलमान खान उनकी उर्दू से प्यार करते थे और उन्होंने अपने करीबी दोस्त इयूलिया वंतूर से भी उर्दू सीखने के लिए कहा था. अर्शी खान ने कहा, "जब हम शैलेट में पार्टी कर रहे थे, तब सलमान सर ने मुझे यूलिया से मिलवाया और इंट्रोडक्शन देते हुए उनसे कहा, 'ये अर्शी है और इनकी उर्दू बहुत अच्छी है. यूलिया मैं चाहता हूं तुम भी उर्दू सीखो, ये सीखने के लिए बहुत सुंदर टोन है.” हालांकि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान मुझे बहुत चिढ़ाते भी थे. लेकिन मुझे ये जानकर बेहद खुशी हुई है कि उन्हें मेरी उर्दू पसंद है.
बता दें कि अर्शी खान को बिग बॉस 14 शो की पार्टी में पहनी गई ड्रेस के लिए भी ट्रोल किया गया था. लेकिन अर्शी कहती हैं कि उन्हें इसका बुरा नहीं लगा. वह बताती हैं कि बिग बॉस 14 की पार्टी में जब वह ड्रेस पहनकर आई थी जो सलमान सर ने भी मुझे कहा कि बिग बॉस का सोफा पहनकर आई हैं क्या? वे मुझे बार-बार चिढ़ाते रहे. वो ड्रेस थोड़ा अलग थी, इसलिए मुझे रिएकश्न मिलने की उम्मीद थी और ऐसा हुआ भी. पार्टी में सभी अच्छे लग रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि मेरी ड्रेस सबसे अच्छी थी क्योंकि सभी निगाह उसी पर टिकी हुई थी. अगर हर कोई उस ड्रेस को नोटिस कर रहा है तो कुछ तो बात होगी न उस ड्रेस में.
ये भी पढ़ें