Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट्स को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, पढ़े इस सीजन कौन है सबसे हाईएस्ट पेड
बिग बॉस 14 पिछले एपिसोड में सबसे बड़ा सीन पलटते हुए देखने को मिला था. तीनों सीनियर्स भी घर से बाहर आ गए.
![Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट्स को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, पढ़े इस सीजन कौन है सबसे हाईएस्ट पेड Bigg Boss 14 contestants reveal the biggest reveal, read who is the highest paid Kaur this season Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट्स को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, पढ़े इस सीजन कौन है सबसे हाईएस्ट पेड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/19153206/Bigg-Boss-Salman-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 14 के हर कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी गेम खेलनी शुरु कर दी है. आने वाले एपिसोड में सब कंटेस्टेंट्स कैप्टन बनने के टास्क में भाग लेते हुए देखे जाएंगे. साथ ही हर कोई ये जानना चाहता है कि बिग बॉस के घर से जुड़े लोगों को कितना पैसा मिलता है. सीजन 14 में टीवी जगत के नामी सितारे कंटेस्टेंट्स बनकर आए.
इस बार शो में एक्स कंटेस्टेंट्स भी दिखाई दिए. अब सीनियर्स और कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस करने के लिए कितनी सैलरी मिल रही है इसका खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार बिग बॉस 14 में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं रुबीना दिलैक, रुबीना को हर हफ्ते के 5 लाख दिए जा रहे हैं.
वहीं सबसे कम फीस पाने वाले सेलेब्रिटी पंजाब के शहजाद देओल है. जो हर हफ्ते की 50 हजार रुपये फीस लेते हैं. हालांकि शहजाद का सफर अब शो में खत्म हो चुका है. वे 2 हफ्ते ही शो में टिके. कंटेस्टेंट्स की ये सैलरी हर हफ्ते के हिसाब से है.
अभिनव शुक्ला को रियलिटी शो का हिस्सा बनने के 1.5 लाख रुपये मिल रहे हैं. एजाज खान टीवी का बड़ा नाम हैं. उन्हें बिग बॉस में हर हफ्ते के 1.8 लाख रुपये मिल रहे हैं. शो में अब एजाज खान पूरी तरह से फॉर्म में आ चुके हैं.
जैस्मिन भसीन को हर हफ्ते के 3 लाख दिए जा रहे हैं. जैस्मिन का गेम काफी रियल है. शो में उनकी जर्नी पसंद की जा रही है. पवित्रा पुनिया को हर हफ्ते के 1.5 लाख रुएये दिए जा रहे हैं. पवित्रा शो में अपनी राय देती देखाई दे रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)