सच्चे प्यार की कभी हार नहीं होती, ये है Rubina Dilaik और Abhinav Shukla की लव स्टोरी
रूबीना दिलैक का बिग बॉस के घर में जल्द ही सफर खत्म होने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की कहां, कैसे और कब शुरु हुई थी लव स्टोरी.
बिग बॉस के फिनाले को शुरु होने में चंद ही घंटे बचे हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि घर के पांच फाइनल कंटेस्टेंट में से कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 14 की ट्राफी को अपने नाम करेगा. रुबीना को लेकर कई लोग ये कयास लगा रहे हैं कि इस बार घर की ट्रॉफी रुबीना ही लेकर जाएंगी. हमने घर के अंदर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को अपने प्यार का इजहार करते हुए कई बार देखा है. इतना ही नहीं रुबीना ने एक टास्क के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ का खुलासा करते हुए बताया था कि, ‘बिग बॉस के घर में आने से पहले मैं और अभिनव तलाक लेने वाले थे, लेकिन अब हम दोनों नहीं ले रहे हैं. इस घर ने मुझे बहुत कुछ दिया है.
View this post on Instagram
वो कहते है न सच्चे प्यार की कभी हार नहीं होती ऐसा ही कुछ इस कपल के साथ भी हुआ. रुबीना और अभिनव की सबसे पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी. एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने बताया था कि, जब मैंने पहली बार रुबीना को देखा था तो उन्होने खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी. हम एक दूसरे को लगभग डेढ़ साल से जानते थे. दोनो के साथ होने का मुख्य कारण ये भी था कि हमारी सोच आपस में बहुत मिलती थी. जैसे हम दोनों प्योर ट्रैवलर हैं और फिटनेस फ्रीक हैं.’
View this post on Instagram
वहीं एक इंटरव्यू में रुबीना ने बताया था कि, दोनों की बातचीत एक फोटो से हुई. उन्होंने मेरी एक फोटो पर कमेंट किया था और कहा ‘क्या आप मुझे अपने साथ शूट करने का मौका देंगी.’ फिर मैंने इस फोटोशूट के लिए हां कर दिया और हमने फोटोशूट कराया. समय के साथ-साथ हम एक दूसरे के नजदीक आने लग गए. हमारे प्यार की शुरुआत हो गई थी. फिर हम दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था.