बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) फिनाले की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. रविवार को बिग बॉस के इस सीज़न के विनर की घोषणा भी कर दी जाएगी. फिलहाल बात करें तो कुल 5 कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने फिनाले वीक में जगह बनाई है. इनमें राहुल वैद्य(Rahul Vaidya), राखी सावंत(Rakhi Sawant), निक्की तंबोली(Nikki Tamboli), अली गोनी(Aly Goni) और रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) है. वहीं अपने अपने फैंस को लेकर दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. सवाल ये कि आखिर कौन हैं जो बिग बॉस की ट्रॉफी इस बार घर ले जाएगा.
आखिर किसे मिलेगी ट्रॉफी
कुल 5 कंटेस्टेंट घर में मौजूद हैं जो फाइनल की ट्रॉफी पाने के हकदार बने हैं. लेकिन किसी एक किस्मत वाले को ही ट्रॉफी और जीत की रकम मिलेगी. और वो कौन होगा वो कल ही पता चल पाएगा.
1. अली गोनी
जीत के लिए काफी दमदार माने जाने वाले अली गोनी शो ने शो के बीच में एंट्री ली थी. लेकिन वो शुरुआत से ही काफी स्ट्रॉन्ग दिखे हैं. घर के बाहर उनकी फैन फोलोइंग भी काफी तगड़ी है यही कारण है कि इस शो में आने के लिए उन्होंने काफी चार्ज किया है. वो इस सीज़न के हाईएस्ट पेड सदस्य हैं. जिन्हे रुबिना दिलैक से भी ज्यादा पैसे दिए जा रहे हैं.
2. राहुल वैद्य
शो में शुरुआत से ही अपने एटिट्यूड और व्यवहार के चलते एक अलग पहचान बनाने वाले राहुल वैद्य भी जीत के काफी करीब हैं. उनके खेल की कई बार तारीफ हुई है और उन्होंने काफी स्ट्रॉन्ग खेल बिग बॉस के घर में खेला है यही कारण है कि उनकी फैन फोलोइंग पहले से और भी ज्यादा बढ़ गई है. और वो ये शो जीत सकते हैं.
3. राखी सावंत
बतौर चैलेंजर्स घर में एंट्री लेने वालीं राखी सावंत ने दर्शकों को मनोरंजन की ऐसी डोज़ दी कि एक एक सीढ़ी चढ़ते हुए वो आज फिनाले वीक में अपनी जगह बना चुकी हैं. जबकि बाकी सभी चैलेंजर्स घर से बेघर हो चुके हैं. अगर राखी ये शो जीत जाती हैं तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं होगी.
4. निक्की तंबोली
शुरुआत में जो खेल निक्की ने दिखाया वो बीच और अंत तक आते आते पूरी तरह बदल गया. जहां निक्की पहले सोलो खेल रही थीं. घर में रीएंट्री के बाद उनका खेल पूरी तरह बदल चुका था. और शायद उसका खामियाज़ा उन्हें कई बार झेलना भी पड़ा. लेकिन अच्छी बात ये है कि आज जैसे तैसे करके निक्की ने फाइनल में जगह बना ली है. और वो इस शो को जीत भी सकती हैं.
5. रुबीना दिलैक
बिग बॉस 14 में आने के लगभग डेढ़ हफ्ते बाद रुबीना फॉर्म में आईं और ऐसा खेली कि वो फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्हें शो में काफी विवादों, आलोचनाओं से जूझना पड़ा लेकिन इससे रुबीना हारी नहीं बल्कि और भी मजबूत हो गईं. वहीं इस बार इन्हीं के सीज़न जीतने की संभावना सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड में इन दिनों रुबीना को ही बिग बॉस का संभावित विनर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Shammi Kapoor ने चोरी-छुपे मंदिर में कर ली थी Geeta Bali से शादी, लिपस्टिक से भरी थी मांग