बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड के वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई. उन्होंने जैस्मीन भसीन को काफी लताड़ लगाई. सलमान खान ने रुबीना दिलाइक पर भी काफी नाराजगी जताई. लेकिन जैस्मीन पर वह काफी बरसे. सलमान ने राखी सावंत के साथ गलत व्यवहार करने के लिए जैस्मीन को खूब सुनाया और इसके साथ ही राखी के खिलाफ गुटबाजी के लिए घर के अन्य कंटेस्टेंट्स को भी नसीहत दी.


सलमान खान ने कहा कि वीकेंड पर जैस्मीन का बर्ताव क्यूट होता है लेकिन बाकी दिन बहुत भद्दा और गुस्सा दिलाने वाला होता है. जैस्मीन को लगी फटकार से बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट्स डिआंड्रा सोरेस और काम्या पंजाबी ने तंज कसा है. डिआंड्रा सोरेस ने जैस्मीन को दो चेहरे वाला बताया, जबकि काम्या पंजाबी ने उन्हें 'चाइल्ड मोड' और 'एड़ा बनकर पेड़ा' खाने वाली बताया.


यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्वीट





'चाइल्ड मोड' और 'एड़ा बनकर पेड़ा'

काम्या पंजाबी ने ट्वीट पर लिखा,"जैसी ही एपिसोड देखना शुरु किया... 'चाइल्ड मोड' और 'एड़ा बनकर पेड़ा'... वीकेंड का वार शुरू." इस पर डिआंड्रा सोरेस ने रिप्लाई में लिखा,"यह बहुत ही एपिक था." वहीं काम्या ने दूसरे ट्वीट में लिखा,"क्या? हम लोग आप लोगों को बचा बचा कर चल रहे हैं? क्यों? क्या सिर्फ यही गेम है? बचाना क्यों हैं? जो है खुल्ले में दिखाओ हम भी तो देख." इस ट्वीट के रिप्लाई में डिआंड्रा सोरेस ने लिखा,"पसंदीदा कलाकार की इमेज को बचाना है."

यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्वीट


यहां देखिए डिआंड्रा सोरेस का ट्वीट-





चेहरा और पर्सनैलिटी अलग

डिआंड्रा सोरेस ने एक अलग ट्वीट में लिखा,"आपक चेहरा और पर्सनैलिटी दो अलग-अलग चीज है. आप वीकेंड पर एक्ट करने की कोशिश कर सकती हैं और वीकेंड पर अतिरिक्च फर्जी क्यूट लग सकती हैं लेकिन... आप शातिर बनकर जो जहर को उगलती हो, वो पूरे वीक में साफ तौर पर दिखाई देता है."


ये भी पढ़ें-


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चंपक चाचा ने होस्ट की न्यू ईयर पार्टी, PPE किट में सेलिब्रेट करने पहुंचे गोकुलधामवासी


Anushka Sharma Pregnancy: बेबी के आने से कुछ ही दिन पहले फोटोशूट कराकर एक्ट्रेस ने दिया ये मैसेज