Bigg Boss 14: राहुल वैद्य-रुबीना दिलैक की कैप्टेंसी के टास्क के दौरान हुई जमकर बहस
बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर सभी की दोस्ती और दुश्मनी बदलती हुई दिखाई दे रही है. हाल ही में रिलीज हुई प्रोमो में राहुल और रुबीना में काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली.

Bigg Boss के घर में कब दो दोस्त दुश्मन बन जाए और कब दो दुश्मन दोस्त बन जाए किसी को नहीं पता. अब आज के आने वाले एपिसोड को लेकर एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें राहुल और रूबीना में बहुत बुरी लड़ाई देखने को मिली. साथ ही कैप्टन टास्क को जीतने को लिए रुबीना अपने पति अभिनव से अली के खिलाफ लड़ने को कहती दिखाई दीं. क्या राहुल की कैप्टेंसी के खातिर रुबीना कोई और चाल चलने वाली हैं?
View this post on Instagram
कल के एपिसोड में राहुल को खुद का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक उल्टा काला दिल दिया गया था जबकि रुबीना को लाल दिल दिया गया था. वहीं जब जान एली गोनी को ये कहते हैं कि वो रूबीना की रणनीति को बाधित कर के लिए खेल को जीत लेंगे.
View this post on Instagram
टास्क शुरू होते ही अभिनव राहुल को ये बोलते हुए दिख रहे हैं कि राहुल घर में गटर लेकर आया है. इसके बाद राहुल गुस्सा हो जाते हैं और रुबीना से पूछते हैं, 'ये सस्ता वकील कहां से आ जाता है, जो हर जगह अपना मुंह खोल देता है.' वहीं, इस वीडियो में आगे दिखाई दे रहा है कि एजाज और कविता एक बार फिर आपस में भिड़ते नज़र आ रहे हैं और किचन ड्यूटी को लेकर आपस में बहस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
आज के आने वाले एपिसोड में ये देखना बनता है कि क्या रुबीना अपने पति अभिनव के साथ मिलकर कैप्टेंसी का खिताब अपने नाम कर पाएंगी या राहुल इस टास्क को जीतकर घर में अपनी मर्जी चलाते हुए दिखाई देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
