Bigg Boss 14: एजाज खान ने डेट पर पवित्रा के प्यार को किया मना, कही ये बात
पवित्रा और एजाज के बीच दर्शकों को उनकी खट्टी-मीठी नोंक-झोंक काफी पसंद आ रही है. वहीं इस बार बिग बॉस ने खुद उनको डेट पर भेजा था.
![Bigg Boss 14: एजाज खान ने डेट पर पवित्रा के प्यार को किया मना, कही ये बात Bigg Boss 14 Ejaz Khan celebrates Pavitra love on date, says - both hot Bigg Boss 14: एजाज खान ने डेट पर पवित्रा के प्यार को किया मना, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25034359/bigg-boss-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस के इस सीजन में हर दूसरे दिन सीन पलट रहा है. शो के कंटेस्टेंट जहां खुद को मास्टमाइंड समझ रहे हैं, वहीं असली खेल 'बिग बॉस' ने खेला है. शो में दुश्मन अब दोस्त बन रहे हैं. वहीं इस हफ्ते बिग बॉस 14 के घर में काफी कुछ स्पेशल होने वाला है. शो में हर बार कोई ना कोई जोड़ी बिग बॉस हाउस के अंदर बन ही जाती है और इस बार भी एक नई जोड़ी शो में बनती नजर आ रही है. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान की है.
वीकेंड के वार में इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ. शो में पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक रोमांटिक डेट पर गए. पवित्रा और एजाज शो की शुरुआत में काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन दोनों के बीच खूब सारा झगड़ा भी होता रहता है. जिसे दर्शक काफी पसंद करते है. वहीं पवित्रा ने एजाज के प्रति अपने अट्रैक्शन का जिक्र भी किया था, लेकिन एजाज इमोशंस होने के बावजूद उन्हें स्वीकार नहीं करना चाहते.
शो में आई शहनाज गिल ने एजाज और पवित्रा को डेट पर भेजा था. दोनों ने बैठकर बातें की दोनों के बीच कन्वर्सेशन के दौरान एजाज, पवित्रा के लिए अपने जज़्बात खुलकर बोल देते हैं. वो कहते है कि, 'कभी कभी लगता है तेरी गोद में आकर सो जाऊं. पवित्रा ने भी ऐसा बोला, मुझे लगा तेरे पास आकर तुझे गले लगा लूं. फिर लगा कि आदत लग जाएगी. मुझे लगता है हम दोनों में कभी ना कभी तो लड़ाई तो होगी ही. दोनों गर्म दिगाम वाले हैं. और फिर मुझे बहुत बुरा लगेगा. मेरे मुंह से कुछ निकल जाएगा, आपके मुंह से कुछ निकल जाएगा'.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)