Bigg Boss 14 के वीकेंड का वार में कविता कौशिक और एजाज खान के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली. शो के दौरान कविता ने सलमान के सामने एजाज की शिकायत करती दिखाई दी और ये भी बताया की लॉकडाउन के दौरान वो खाना बना के उनकी मदद करती थी और वो एजाज खान की दोस्त नहीं है. कविता कहती हैं कि 'लॉकडाउन में मुझे बोला मेरे पास खाना नहीं है. मैंने इसके लिए खाना बनाया, लेकिन मै इनकी दोस्ती नहीं है. मेरी इतनी बड़ी गलती है जिसकी वजह से मेरी इतनी बेइज्जती होती है.'
जिसके बाद सलमान कविता को काफी समझाते हैं लेकिन कविता नहीं सुनतीं तो एक्टर सलमान खान ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि आप पहले लड़ाई कर लो. सलमान ये बोलकर गुस्से में स्टेज से उतर जाते हैं. फिर उसके बाद सभी घरवालों के बीच गरमागर्मी देखने को मिलती है. एजाज खान काफी गुस्से में दिखाई देते है वहीं कविता जैस्मिन से बात करते हुए ये कहती है कि क्या एजाज खान पागल है.
फिर उसके बाद शो में शहनाज गिल अपनी धमाकेदार एंट्री करती है और सलमान खान के साथ फ्लर्ट करती दिखाई दी. शहनाज बिग बॉस के घर में आकर सभी घरवालों की तारीफ करती दिखाई दी और ये भी बताया की उनके सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है. उन्होंने बताया की उनके सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया, एजाज खान और निक्की तंबोली है. फिर एजाज पवित्रा पुनिया के लिए डेट प्लान करती हैं और दोनों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने को कहती हैं.