Bigg Boss 14 Finale: कब है फिनाले? जीतने वाले को क्या मिलेगा प्राइज? कब तक हैं वोटिंग लाइन्स? जानिए सब कुछ
Bigg Boss 14 Finale Date: बिग बॉस 14 का फिनाले आने वाले शनिवार और रविवार यानी 20-21 फरवरी को होगा. विजेता को बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश मिलेंगे. आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीताने के लिए वूट और जियो एप के जरिए वोट कर सकते हैं. वोटिंग लाइन रविवार दोपहर 12 बजे तक खुली हैं.

बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है. घर में पांच कंटेस्टेंट बचे हैं- रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत. जैसा की होस्ट सलमान खान ने पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में कहा था कि इनमें से एक कंटेस्टेंट फिनाले वीक के बीच में घर से बाहर हो जाएगा. फिर इस हफ्ते के आखिरी तक हमें बिग बॉस के घर में चार कंटेस्टेंट्स देखने को मिलेंगे.
ये चार कंटेस्टेंट्स कौन होंगे ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस सीजन का फिनाले कब होना है? जीतने वाले को क्या प्राइज मिलेगा और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए वोट करने के लिए आप कब तो वोटिंग दे सकते हैं.
इस दिन होगा फिनाले, मिलेगा ये प्राइज
बिग बॉस 14 का फिनाले इस शनिवार और रविवार यानी 20-21 फरवरी की रात को होगा. सलमान खान घर में बचे पांच कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस 14 की ट्रॉफी की झलक पहले ही दिखा चुका है. बिग बॉस 14 के विजेता को 50 लाख रुपए कैश प्राइज मिलेगा. हालांकि इस कैश प्राइज में जीएसटी भी काटा जाएगा. इससे पहले, राखी सावंत ने एटीएम टास्क के दौरान 14 लाख रुपए में अपने फिनाले वीक के लिए दांव पर लगाया था, जिसके बाद बिग बॉस ने विनिंग अमाउंट को 36 लाख रुपए कर दिया था.
21 फरवरी दोपहर 12 बजे तक वोटिंग लाइन्स खुली
पर अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिर से 50 लाख रुपए का कैश प्राइज कर दिया है. लेकिन इसके लिए घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को मनी बैग टास्क पूरा करना होगा. बता दें कि अबतक हर गुरुवार को वोटिंग लाइन्स खुलती थी और रविवार को बंद हो जाती थी. लेकिन फिनाले वीक के लिए वोटिंग हफ्ते की शरुआत से ही जारी है और आने वाले रविवार यानी 21 फरवरी 2021 को दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगीं.
यहां देखिए बिग बॉस का ये वीडियो-
View this post on Instagram
यहां जाकर करें वोटिंग
इसके बाद ऑडियंस अपने वोट्स को वूट एप और जियो एप के जरिए अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को दे सकते हैं. इसके अलावा वूट की ऑफिशियल वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉय वूट डॉट कॉम के बिग बॉस सेक्शन में भी जाकर दे सकते हैं.
This is how #BiggBoss14 Trophy is designed
There is always the gate of the trophy design pic.twitter.com/H82WBkleIs — The Khabri (@TheRealKhabri) February 15, 2021
ये भी पढ़ें-
Rani Chatterjee ने कबूला Mandeep Bamra के साथ अपना रिश्ता, शादी को लेकर किया बड़ा ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

