Bigg Boss 14 Finale: देखें ‘दबंग’ Salman Khan और ‘वीरू’ Dharmendra की जोड़ी ने कैसे मचाया धमाल
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान और धर्मेन्द्र फिल्म ‘शोले’ के डायलॉग को बेहद फनी अंदाज़ में बोलते नज़र रहे हैं.
![Bigg Boss 14 Finale: देखें ‘दबंग’ Salman Khan और ‘वीरू’ Dharmendra की जोड़ी ने कैसे मचाया धमाल bigg boss 14 Finale: Dharmendra grace the stage and shown hilarious antics on the show Bigg Boss 14 Finale: देखें ‘दबंग’ Salman Khan और ‘वीरू’ Dharmendra की जोड़ी ने कैसे मचाया धमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22044917/b1e08ac2-192e-4388-9016-b2ddaee27e92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) के फिनाले में दबंग और वीरू की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र की जो बिग बॉस 14 के फिनाले में पहुंचे हुए हैं. फिनाले में धर्मेंद्र ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में पॉपुलर सॉन्ग ‘मैं जट यमला पगला दीवाना’ पर डांस भी किया जिसमें सलमान खान भी उनका साथ देते नज़र आए.
View this post on Instagram
इससे पहले कलर्स चैनल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर धरम पाजी का प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया था. इस वीडियो में बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान और धरम पाजी की ज़बरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान और धर्मेन्द्र फिल्म ‘शोले’ के डायलॉग को बेहद फनी अंदाज़ में बोलते नज़र रहे हैं.
![Bigg Boss 14 Finale: देखें ‘दबंग’ Salman Khan और ‘वीरू’ Dharmendra की जोड़ी ने कैसे मचाया धमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22044949/64b9e32d-534e-41f5-be48-b987b946fca2.jpg)
सलमान खान हाथ में बंदूक लेकर अमिताभ का डायलॉग बोलते हैं, ‘गब्बर सिंह अपने आदमियों से कह दो कि बंदूकें नीचें रख दें अगर किसी ने हिलने की कोशिश की तो भून कर रख दूंगा’. यही नहीं प्रोमो वीडियो में सलमान खान गब्बर की मिमिक्री करते भी दिखाई देते हैं और धरम पाजी से कहते हैं, ‘यदि अपने यार की जिंदगी चाहिए तो ज़रा कुछ नाच गाना दिखा दियो हमको भी’.
जिसके जवाब में चेन से बंधे धर्मंद्र कहते हैं, ‘भोले दबंग डोंट डांस इन फ्रंट ऑफ़ देम’. बिग बॉस 14 के फिनाले में सलमान और धरम पाजी का यह कॉमिक अंदाज़ देख शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. बताते चलें कि इस वीडियो पर अभी तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)