Bigg Boss14 में फिर आया एक नया ट्विस्ट, इस तारीख को हो सकता है फिनाले
शो को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है जिनमें शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख को लेकर दावे किए जा रहे हैं.
Bigg Boss 14: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 14 एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. सीजन की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने इस शो में कुछ पुराने और मंझे हुए खिलाड़ियों को फिर से घर में एंट्री करवाई है. जिसके बाद शो काफी दिलचस्प हो गया है. शो को मजेदार बनाने के लिए हर दिन इसमें नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. घर की बोरियत को दूर करने के लिए इसमें हाल ही में विकास गुप्ता, अर्शी खान, राहुल महाजन और कश्मीरा शाह जैसे लोग शामिल हुए है.
वहीं अब शो को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 14 का फिनाले 21फरवरी को होने वाला है.ये भी बताया जा रहा है कि नए सदस्यों ने घर के माहौल को मजेदार बना दिया है इसी को देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है.
View this post on Instagram
इससे पहले वीकेंड के वॉर में शो के होस्ट सलमान खान ने घर वालों को बताया था कि इस सीजन का फिनाले एक हफ्ते में ही हो जाएगा. जिसे सुनकर सभी घरवाले हैरान हो गए थे। लेकिन अब सूत्रों के अनुसार नए सदस्यों की एंट्री के बाद शो की टीआरपी बढ़ गई है जिसे देखते हुए मेकर्स ने सोचा है कि ये सीजन भी पिछली बार की तरह डेढ महीने आगे बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल इस खबर कि कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बताते चलें कि मंगलवार को दिए टास्क में बिग बॉस ने राहुल महाजन को घर का कैप्टन बनाने के लिए एक खास अधिकार दिया था. इस टास्क में मनु पंजाबी ने अपनी सूझ बूझ और समझदारी का इस्तेमाल करते हुए घर के नए कैप्टन बन गए है.
ये भी पढ़ें: