आज रविवार की रात काफी अहम होने वाली है क्योंकि आज मिल जाएगा बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) का विनर. रुबिना दिलैक(Rubina dilaik), अली गोनी(Aly Goni), राखी सावंत(Rakhi Sawant), राहुल वैद्य(Rahul Vaidya) या निक्की तंबोली(Nikki Tamboli) आखिरकार कौन होगा विनर इस राज़ पर से पर्दा आज हटने वाला है. हम आपको इस शो से जुड़ी हर अहम जानकारी दे रहे हैं और इस वक्त की अपडेट ये है कि गोरेगांव में इसका फाइनल शूट शुरु हो चुका है.


गोरेगांव में लगा है सेट


बिग बॉस 14 का घर गोरेगांव में है. जहां पर ही फिनाले की शूटिंग की जा रही है. शूटिंग शुरु हो चुकी है और कुछ घंटों बाद इस सीज़न का विनर मिल भी जाएगा लेकिन इसका ऐलान होगा आधी रात तक. शो का प्रसारण कलर्स पर रात 9 बजे से किया जाएगा. जिसमें बारी बारी से हर कंटेस्टेंट अपनी पेशकश देंगे. इसके अलावा जो घरवाले पहले ही बेघर हो चुके हैं वो भी परफॉर्म करते नज़र आ सकते हैं. 


अली, राहुल और निक्की ने किया धमाकेदार डांस


घर में अली गोनी और राहुल वैद्य की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. वहीं आज के परफॉर्मेंस में अली और राहलु के साथ निक्की तंबोली भी डांस का तड़का लगाती हुईं दिखाई देंगी. तीनों कलंक के गाने बाकी सब फर्स्ट क्लास है पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दिन भर शूट के बाद शाम को बिग बॉस विनर का ऐलान होगा और उसके बाद रात 9 बजे से पूरे एपिसोड को प्रसारित किया जाएगा. अली और राहुल दोनों ने काफी मजबूत कंटेस्टेटं हैं और जीत के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं.  


 





अली राहुल ने खाई दोस्ती की कसमें


वहीं अली और राहुल ने भी खास परफॉर्मेंस दी है वो भी शोले के गाने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे पर. दोनों की दोस्ती के चर्चे शो में खूब हो रहे हैं. और यही कारण है कि दोनों ने इस गाने पर परफॉर्म किया. 





ये भी पढ़ेंः एकता कपूर ने महिलाओं की सेक्सुअलिटी पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा