Bigg Boss 14: विनर को ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज में मिलेंगे 50 लाख रुपए, फिनाले वीक में होगा शॉकिंग एलिमिनेशन
बिग बॉस 14 का फिनाले वीक शुरु हो चुका है. इस हफ्ते इस घर में मौजूद पांच में से किसी एक कंटेस्टेंट का शॉकिंग एविक्शन होना है. इसके साथ ही मेकर्स ने विनिंग अमाउंट को वापिस 50 लाख रुपए करने का फैसला किया है. लेकिन इसके लिए घर में मौजूद कंटेस्टेंट को मनी बैग टास्क पूरा होगा.
बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है. घर में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट्स हैं. बतौर चैलेंजर घर में एंट्री करने वाली राखाी सावंत अकेली कंटेस्टेंट हैं जबकि रुबीना दिलाइक पहले दिन से घर में हैं. वहीं, अली गोनी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. राहुल वैद्य और निक्की तम्बोली पहले ही दिन एंट्री की थी, लेकिन बीच में दोनों एविक्ट हो गए थे और बाद में दोबारा एंट्री की है.
फिनाले वीक में पहुंचने के लिए 'टिकट टू फिनाले' टास्क हुआ. इस टास्क में रुबीना दिलाइक जीतीं, लेकिन राखी के साथ गलत व्यवहार करने की वजह से पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हैं, इसलिए उन्होंने अपने मिले विशेषाधिकार से निक्की तम्बोली को फिनाले में भेजा. वहीं 'एटीएम' टास्क में राखी सावंत ने जीत दर्ज की. राखी सावंत ने को जीतने के लिए विनिंग कैश प्राइज में से 14 लाख रुपए दाव लगाए थे.
अब विनर को मिलेंगे 50 लाख रुपए
ये टास्क राखी के जीतने के बाद बिग बॉस ने बताया कि विनर को अब 50 लाख रुपए के बजाय 36 लाख रुपए ही मिलेंगे. इससे घरवाले थोड़े दुखी हुए. हालांकि अब कहा जा रहा है कि मेकर्स जीतने वालों को 50 लाख रुपए ही देंगे. हालांकि इसमें जीएसटी काटा जाएगा. द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने जो विनिंग प्राइज कम किया था, वह इसे पूरा करेंगे.
#BiggBoss14 Finaleweek Updates and all The details on Task In Finale Week ????????????????????https://t.co/PMdzkWdqVY
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 15, 2021
टास्क पूरा होने के बाद मिलेगा पूरा अमाउंट
लेकिन बिग बॉस के घर में सबकुछ इतनी आसानी से नहीं मिलता. इसके लिए भी घर वालों को एक टास्क दिया जाएगा. ये टास्क ईमानदारी पूरा होने के बाद ही मेकर्स विनिंग अमाउंट को 50 लाख रुपए करेंगे. इसके बाद इस सीजन के विजेता को बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश मिलेगा.
घर में होगा शॉकिंग एविक्शन
इसके साथ ही, इस हफ्ते एक घर में मौजूद कोई एक कंटेस्टेंट घर से एविक्ट होगा. इसकी जानकारी सलमान खाने वीकेंड का वार एपिसोड के आखिरी में दिया था. ये एक शॉकिंग एलिमिनेशन होगा क्योंकि घर में मौजूद सभी पांच कंटेस्टेंट्स स्ट्रॉन्ग हैं. किसी एक के बेघर होने के बाद घर में मौजूद 4 कंटेस्टेंट्स में मनी बैग टास्क होगा. ये टास्क कौन जीतेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें-
Dia Mirza की शादी में Aditi Rao Hydari ने निभाया साली का फर्ज, जीजा Vaibhav Rekhi के जूते चुराए