Bigg Boss 14 Grand Premiere LIVE Updates: जानें अब तक किन की हुई बिग बॉस के घर में एंट्री, कौन हुए रिजेक्ट, जानें प्रीमियर से जुड़ी सभी अपडेट्स

Bigg Boss 2020 Grand Premiere LIVE Updates: इस सीजन में शो के कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें स्पा, थियेटर, शॉपिंग और बाहर का खाना जैसी चीजें शामिल हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 Oct 2020 12:38 AM
बिग बॉस के स्टेज पर हुई सिंगर राहुल वैद्य की एंट्री. राहुल वैद्य अब तक हिंदी, पंजाबी, कन्नड़, गुजराती, बंगाली जैसी कई भाषाओं में गा चुके हैं.
कंटेस्टेंट्स के बिग बॉस 14 के घर में जाने से पहले स्वयंभू देवी राधे मां घर में नजर आईं. वह शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं.
सलमान खान ने पवित्रा पुनिया और जान कुमार सानू से कुछ सवाल पूछे. इसके बाद तूफानी सीनियर्स (हिना, गौहर और सिद्धार्थ) ने पुनिया को बिग बॉस के घर में एंट्री दे दी जबकि सानू को रिजेक्ट कर दिया.
बिग बॉस के स्टेज पर अगली कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया की एंट्री.

कुमार सानू के बेटे, जान कुमार सानू ने बिग बॉस 14 के स्टेज पर अपने पिताजी के गाने ‘सोचेंगे तुम्हें प्यार’ के साथ एंट्री की.
शहजाद देओल को मिली बिग बॉस के घर में एंट्री. निशांत सिंह, एस गुरपाल को सीनियर्स ने रिजेक्ट कर दिया है. अब ये दोनों भी रुबीना के साथ रिजेक्ट जोन में आ गए हैं.
निशांत मलकान, शहजाद देओल के बाद अब सारा गुरपाल की स्टेज पर एंट्री हो गई है.
निशांत मलकानी के बाद शहजाद देओल की भी हुई एंट्री. शहजाद एक सफल मॉडल हैं. शहजाद देओल एमटीवी ऐस ऑफ स्पे.स (Ace Of Space) सीजन 1 के फाइनलिस्ट में से एक थे.
एक्टर निशांत सिंह मलकानी की बिग बॉस में एंट्री हो गई. निशांत ने कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं कोई उनकी जिंदगी में बिना किसी वजह के दखल दे.
जैस्मीन के साथ हिना और सिद्धार्थ ने खूब मस्ती की. सिद्धार्थ ने जहां जैस्मीन के सिर पर बोतल फोड़ी (नकली बोतल). इसके साथ ही जैस्मीन के साथ इलेक्ट्रिक शौक का भी नाटक किया गया. आखिरकार जैस्मीन को बिग बॉस के घर में एंट्री मिल गई.
सलमान खान ने जैस्मीन को एक क्लिप दिखाकर कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच गलतफहमी की वजह थीं. जैस्मीन ने कहा कि वह कभी भी इन दोनों के बीच झगड़ की वजह नहीं रहीं.
जैस्मीन ने कहा, "लोग मुझे शायद शो के लिए मिसफिट समझते हैं क्योंकि मैं एक शांत और सरल लड़की हूं. लेकिन एक व्यक्ति के अलग-अलग पक्ष होते हैं, और मैं दूसरों से भी लड़ सकती हूं."

बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाले अगली कंटेस्टेंट ‘दिल से दिल’ तक फेम जैस्मीन भसीन हैं. उन्हें अंतिम बार ‘खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ में देखा गया था. जैस्मीन ने खुद का परिचय एक ऐसे शख्स के तौर दिया जो कभी हार नहीं मानती.
हिना, सिद्धार्थ और गौहर ने रुबीना को रिजेक्ट कर दिया. वहीं अभिनव को उन्होंने ने एक्सेप्ट किया.
एक पत्रकार ने रुबीना और अभिनव से पूछा, "रुबीना, आप टीवी दर्शकों की पसंदीदा रही हैं लेकिन अभिनव आप उतने पापुलर नहीं हैं, तो क्या प्रतियोगिता के कारण आपका रिश्ता बदल जाएगा?" अभिनव ने जवाब दिया कि उनका पति-पत्नी का रिश्ता बरकरार रहेगा. रुबीना ने कहा कि वह अभिनव की सबसे बड़ी प्रशंसक है.
शो के अगले कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की एंट्री हो गई है. दोनों ने एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस के साथ शो में एंट्री की.

बिग बॉस के घर में पहुंचने के लिए निक्की तंबोली को हिना और गौहर ने सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाने का टास्क दिया. निक्की ने ये टास्क बखूबी पूरा किया. निक्की से खुश होकर तीन सीनियर्स ने उन्हें बिग बॉस के घर में भेज दिया.
निक्की तंबोली और एजाज खान को गंदे पानी में से एक मेडल ढूंढने का टास्क दिया गया. निक्की ने यह टास्क जीत लिया. तीनों सीनियर्स- हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने एजाज और निक्की को शो में आगे ले जाने का फैसला किया.
दूसरी कंटेस्टेंट निक्की तंबोली की एंट्री: बिग बॉस के घर में दूसरे कंटेस्टेंट निक्की तंबोली की एंट्री हो गई है. निक्की ने कहा, “मैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस हूं. मेरे ज्यादतर दोस्त लड़के हैं इसलिए लड़किया मुझसे जलती हैं. मैंने कई दिलों को तोड़ा है. यहां जैसी मैं हूं वैसी ही बनकर रहना चाहती हूं.”
पहले कंटेस्टेंट एजाज खान की एंट्री: बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं एजाज खान. हैदराबाद में जन्मे एजाज खान कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने के बाद रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बने हैं.
सलमान खान ने गौहर खान से सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में उनकी राय पूछा. इस दौरान स्क्रीन पर गौहर के उन ट्वीट्स को दिखाया गया जो उन्होंने बिग बॉस 13 के दिनों में किए थे. गौहर ने अपने ट्वीट्स को लेकर सफाई दी. गौहर ने कहा कि उन्हें अभद्र भाषा से परेशानी होती है और वह सिद्धार्थ के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकी. वहीं सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने दो या तीन बार ही अपशब्दों का प्रयोग किया.
हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने सलमान खान से लॉकडाउन के बारे में बातचीत की. सलमान ने बताया कि उन्हें अभी भी डर लगता है कि कहीं वह कोरोना वायरस के शिकार न हो जाएं. सलमान ने कहा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हैं.
बिग बॉस के घर में क्या करेंगे हिना, सिद्धार्थ और गौहर: सलमान ने बताया कि सिद्दार्थ शुक्ला बेडरूम के मालिक होंगे. वहीं किचन की मालकिन होंगी गौहर खान. इसके अलावा पर्सनल सामान के मालकिन होंगी हिना खान.
हिना खान, सिद्दार्थ शुक्ला और गौहर खान की हुई एंट्री:

सलमान खान ने सबसे पहले एक्स कंटेस्टेंट्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री करवाई. तीनों कंटेस्टेंट्स ने अपने धमाकेदार डांस से दर्शकों का दिल जीता.
शो की शुरूआत में बताया गया है कि इस बार क्या अलग है. ऑडियंस को बताया गया कि बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले सभी कंटेस्टेंट 14 दिन के सेल्फ क्वारंटीन में थे. यह भी बताया गया है कि सभी की सेफ्टी के लिए बिग बॉस के घर को सैनिटाइज किया गया है.
Bigg Boss 14 की शुरुआत हो गई है. शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान स्टेज पर आ चुके हैं.
शो की शुरूआत में बताया गया है कि इस बार क्या अलग है. ऑडियंस को बताया गया कि बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले सभी कंटेस्टेंट 14 दिन के सेल्फ क्वारंटीन में थे. यह भी बताया गया है कि सभी की सेफ्टी के लिए बिग बॉस के घर को सैनिटाइज किया गया है.
हर बार की तरह इस साल भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. इस बार के बिग बॉस 14 में दर्शकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
टीवी का पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस' अपने 14वें (Bigg Boss 14) सीजन के साथ आज से शुरू हो रहा है. ऐसे में इस बार 'बिग बॉस' के शो में बतौर कंटेस्टेंट बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे जान कुमार सानू (jaan Kumar Sanu) भी एंट्री लेने वाले हैं. हालांकि शो में आने से पहले ही जान सानू के नाम को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जान कुमार सानू से 'बिग बॉस 14' में एंट्री लेने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं इस शो का हमेशा से फैन रहा हूं. अब 'बिग बॉस' का कंटेस्टेंट बन रहा हूं, इसमें काफी मजा आएगा. बिग बॉस के लिए हामी भरने से पहले मैंने अपने परिवार से इसके लिए बात की थी."
Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया गिराएंगी अपने हुस्न की बिजलियां, दिखा उनका ग्लैमरस अंदाज़

बैकग्राउंड

कलर्स चैनल का मशहूर रिएलीटी शो बिग बॉस का सीज़न 14 आज राज 9 बजे से शुरू हो गया है. इस साल भी सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बार के बिग बॉस 14 में दर्शकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे. बिग बॉस 14 रोजाना कलर्स चैनल पर 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा और वीकेंड पर इसे रात 9 बजे देखा जा सकेगा.


 


हर साल शो में 14-16 कंटेस्टेंट्स प्रीमियर डे के दिन एंट्री करते हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आते हैं, जिनकी बाद में एंट्री होती है, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है.  


 


इस साल बिग बॉस-14 में 15 कंटेस्टेंट्स ही घर में एंट्री करेंगे, जिनमें से एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ पहले दिन 11 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में भेजे जाएंगे. इसके बाद बाकी 4 सदस्यों को एक या दो सप्ताह के बाद एंट्री दी जाएगी. सभी की सरप्राइज एंट्री होगी, इसके लिए कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स प्लान किए गए हैं.


 


बिग बॉस 14 वूट ऐप पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है. शो के अनकट और अनसीन वीडियोज भी आप वूट पर देख सकते हैं. आपको बता दें. इस सीजन में शो के कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें स्पा, थियेटर, शॉपिंग और बाहर का खाना जैसी चीजें शामिल हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.