बिग बॉस 14 में कई सितारे घर पहुंचे हैं. इस घर में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान जैसे सेलेब्स भी पहुंचे हैं, जो पहले सीजन में घर में रह चुके हैं. वहीं क्या कभी आपने ये सोचा है घर में कौन कितने पैसे के लिए गया है. सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला सबसे अधिक वेतन पाने वाले थे, लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि हिना खान घर पर समय बिताने के लिए पिछले सीज़न के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला से ज्यादा पैसे ले रही हैं.
सूत्रों के अनुसार हिना खान को बिग बॉस में दो हफ्तों तक रहने के लिए तगड़ी फीस मिल रही है और बिग बॉस के घर में बाकी खर्चों के साथ हिना खान का दो हफ्तों का पैकेज 72 लाख बताया जा रहा है. हालांकि, इन खबरों को लेकर ना तो बिग बॉस के मेकर्स ने कोई जानकारी दी है और ना ही हिना खान ने ऐसे में हिना की फीस को लेकर चल रही खबरों को पुष्टि नहीं की जा सकती है.
इस सीजन बिग बॉस में प्रतियोगियों के साथ पिछले बिग बॉस सीजन के विनर भी दो सप्ताह के लिए इस घर का हिस्सा बनकर आए हैं. नए कंटेस्टेंट्स का मार्गदर्शन करते हुए अलग अलग कार्यों के साथ यह तूफानी सीनियर्स दर्शकों का काफी मनोरंजन भी कर रहे हैं. बिग बॉस के पिछले सीजन में एक प्रतियोगी के रूप में आने और इस सीजन में बतौर गेस्ट आने में काफी अंतर है. इन कुछ महीनों से शुक्ला सोशल मीडिया के माध्यम से एक बड़े स्टार बन गए हैं.