बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार और मनोरंजन से भरपूर रहा. दीवाली सेलिब्रेशन को देखते हुए कंटेस्टेंट्स ने काफी मस्ती की और कव्वाली गाते हुए एक-दूसरे की खिंचाई भी की. सलमान खान ने भी कंटेस्टेंट के साथ मिलकर खूब मस्ती की. सलमान ने एक्ट्रेस दिशा परमार को लेकर राहुल वैद्य की टांग खिंचाई भी की. सलमान ने राहुल द्वारा दिशा को शादी के लिए प्रपोज करने वाली बात पर मस्ती की.
दरअसल, राहुल ने दिशा को नेशनल टीवी पर दिशा परमार को उनके बर्थडे वाले दिन प्रपोज किया. दिशा परमार ने 11 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, राहुल का प्रपोजल उसी दिन ऑनएयर हुआ. राहुल अभी तक दिशा के रिप्लाई का इंतजार कर रहे हैं और सलमान खान ने इस पर मजे लेने का मौका नहीं छोड़ा.
सलमान खान ने लिए राहुल से मजे
जब राहुल ने सलमान खान से कहा कि उन्हें दिशा की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं मिला है, तो इस पर सलमान खान ने रिएक्ट किया. सलमान ने राहुल से कहा कि वह दिशा से शादी कैसे करेंगे. दिशा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड मे हैं. जब सलमान खान ने ये बात कही, घर के अन्य कंटेस्टेंट बहुत तेज-तेज हंसने लगे. पहली बार, राहुल भी घबरा गए.
राहुल का प्रपोजल वीडियो-
सलमान के साथ राहुल भी हंसे
राहुल ने सलमान खान से प्रार्थना की कि आप इस तरह से मत बोलिए. इसके बाद राहुल की भी हंसी छूट गई जब सलमान खान ने उनसे पूछा कि लोग अपनी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के साथ थाइलैंड क्यों जाते हैं. बाद में सलमान खान ने एक क्रिएटिविटी की बात की और राहुल को स्टोररूम से कुछ लाने के लिए कहा. राहुल को लगा कि इसमें दिशा से संबंधित कुछ होगा, लेकिन इसमें अगले टास्क का जिक्र था जिसे देखकर राहुल निराश हो गए.
ये भी पढ़ें-