बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. घर में गिनती के सदस्य बचे हैं और अगले हफ्ते इस सीज़न का विनर भी मिल जाएगा. फिलहाल घर में अली गोनी(Aly Goni), राखी सावंत(Rakhi Sawant), राहुल वैद्य(Rahul Vaidya), रुबिना दिलैक(Rubina Dilaik) और निक्की तंबोली(Nikki Tamboli) हैं और केवल इन पांच सदस्यों के कंधों पर अब दर्शकों को इस इकलौते हफ्ते में एंटरटेन करने का जिम्मा है ताकि वो अपनी एक आखिरी कोशिश कर सकें और फिर अपने जीतने के चांस बढ़ा सकें. और इस कोशिश में जी जान से हर सदस्य जुटा भी हुआ है. खासतौर से राखी सावंत जिन्होंने एक बार फिर अपने ही स्टाइल से दर्शको का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
बिग बॉस के सिर पर लगाया तेल
आपको याद होगा जब राखी ने इस सीज़न में बिग बॉस के घर पर कदम रखा था. तो घर के गार्डन में बने दो शो पीस को उन्होंने बिग बॉस कहकर पुकारा था. वहीं अब आने वाले एपिसोड में राखी उन्हीं पुतलों की मसाज भी करती दिखाई देंगी. जी हां….शो को जीतने के लिए राखी सावंत ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है बाकायदा उन्होंने बिग बॉस की सेवा करने की ठान ली है. इसके लिए उन्होंने उन शो पीस पर तेल तक लगा दिया और उनके सिर पर मसाज भी करने लगीं.
एंटरटेनमेंट क्वीन हैं राखी सावंत
शुरुआत में जब राखी सावंत ने घर में एंट्री ली थी तो किसी को नहीं लग रहा था कि राखी इतनी दूर तक आएंगी. क्योंकि उस वक्त घर में कई मजबूत दावेदार थे. लेकिन समय के साथ राखी की एंटरटेनिंग साइड दर्शकों को खूब पसंद आई और वो एक के बाद एक लोगों के दिलों में जगह बनाती चली गईं. नतीजा आज वो फिनाले वीक में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. वो रुबिना दिलैक, अली गोनी और राहुल वैद्य जैसे मजबूत घर के सदस्यों के साथ फिनाले के लिए स्टेज पर अपनी जगह भी बना सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः Sapna Choudhary ने किया अपनी मां के साथ हरियाणवी गीत पर डांस, देखें मां- बेटी की जोड़ी ने कैसी मचाई धूम