Bigg Boss 14: क्या दोस्ती का लगेगा दाव, क्या जैस्मिन करेंगी अली को नोमिनेट?
अपकमिंग एपिसोड में भी रिश्तों का एग्जाम लेकर आ रहे हैं बिग बॉस. आज के एपिसोड में जैस्मिन भसीन अपने दो दोस्तों के बीच फंसी नजर आएंगी.
Bigg Boss 14 के घर के सभी सदस्य दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच शो में ट्वीट एंड टर्न्स आये. शो में कई नई-नई चीजें लाई जा रही हैं. वाइल्ड कार्ड्स एंट्रीज कराई जा रही है. इन दिनों बिग बॉस के घर में अदालत भी लगी. अब अपकमिंग एपिसोड्स में शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के बीच ऐसे-ऐसे टास्क रख देते हैं जहां दोस्त भी एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं.
बिग आज रिश्तों का एग्जाम लेते दिखाई देंगे. आज के एपिसोड में जैस्मिन भसीन अपने दो दोस्तों के बीच फंसी नजर आएंगी. उन्हें रुबीना दिलैक को बचाने के लिए अली गोनी को घर से बेघर करना पड़ेगा. आज कंटेस्टेंट्स को टास्क के दौरान अपने दोस्त को बचाने के लिए अपनी प्यारी चीज कुर्बान करने पड़गी. प्रोमो में रुबीना दिलैक, जैस्मिन से कहती हैं कि उन्हें बचाने के लिए जैस्मिन को अली को घर से बाहर करना पड़ेगा.
जैस्मिन कहती हैं कि अली उसी के लिए घर में आया था. जैस्मिन और अली के दोस्ती के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं. शो में एंट्री के बाद जैस्मिन, अली के ही कहे अनुसार अपने फैसले लेती थीं. अब अगर अली बाहर जाता है तो जैस्मिन का यह स्ट्रॉन्ग सपोर्ट चला जाएगा. ऐसे में जैस्मिन उन्हें बाहर निकालेंगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.
वहीं अभिनव, अली से कहते हैं कि उन्हें बचाने के लिए अली को अपना डॉल कुर्बान करना होगा. अली को झटका लगता है. वे कहते हैं कि उस डॉल के बिना अली को रात में नींद नहीं आती है. वह उनके लिए बहुत ही जरूरी चीज है.