टीवी का चर्चित शो 'बिग बॉस' का 14वां (Bigg Boss 14) सीजन 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. हर बार की ही तरह इस बार भी दर्शक इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और साथ ही हर कोई यही जानना चाहता है कि इस बार शो में कौन-कौन आने वाला है. अब जैसे-जैसे 'बिग बॉस 14'' के ग्रॉड प्रीमियर की तारीख़ नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासा हो रहा है. अब ऐसे में 'बिग बॉस 14' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. जी हां, सामने आए वीडियो में राधे मां (Radhe Ma) 'बिग बॉस' हाउस में एंट्री लेती हुई दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को कलर्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राधे मां 'बिग बॉस 14' के घर में धमाकेदार एंट्री ले रही हैं. यहां भी राधे मां लाल रंग की पोशाक और हाथ में त्रिशूल लिए दिख रही हैं. जब से ये वीडियो सामने आया है तभी से 'बिग बॉस' के फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वहीं 'बिग बॉस 14' के इस प्रोमो वीडियो शेयर को शेयर करते हुए शो की टीम ने कैप्शन दिया है- 'बरसेगी किसकी कृपा इस शनिवार Bigg Boss के घर में? #BB14 ग्रैंड प्रीमियर, 3 अक्टूबर शनिवार रात 9 बजे.' हालांकि अब ये इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि 'बिग बॉस 14' में राधे मां बतौर कंटेस्टेंट रहेंगी या भी एक गेस्ट के तौर पर.