बिग बॉस 14 के एपिसोड में लगातार हंगामा जारी है. सीनियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान घर से बाहर जा चुके हैं. तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स भी गेम में नया ट्विटस्ट लेकर आ रहे हैं. इस बीच घर में नेपोटिज्म का भी मुद्दा उठा, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इन सबके खत्म होने के बाद राहुल वैद्य ने इस हफ्ते के एलिमिनेशन के लिए जान कुमार शानू को नॉमिनेट किया और जान पर नेपोटिज्म को लेकर घेरा.
जान कुमार सानून लेजेंडरी सिंगर कुमार सानू का बेटे हैं. जब से प्रोमो शेयर किया गया , तबसे राहुल को नेपोटिज्म पर बोलने का मौका मिल गया. राहुल वैद्य की इस जुबानी जंग पर जान कुमार सानू की मां ने राहुल के बयान पर रिएक्शन दिया और उनकी आलोचना की है. उन्होने कहा की जान कुमार अगर बिग बॉस के घर में गया है, तो वो अपने टैलेंट के दम पर गया है और इसलिए ऑडियंस जान पर प्यार भी बरसा रही हैं.
यहां देखिए नेपोटिज्म को लेकर क्या बोले राहुल वैद्य-
जान में प्रतिभा
जान की मां ने कहा,"जान कुमार सानू का बेटा है! क्या हर सक्सेसफुल शख्स के बेटे या बेटी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ेगा? अगर केवल ये नेपोटिज्म की वजह से होता है, तो घर में रहने वाले सभी कंटेस्टेंट नेपोटिज्म के खेल का हिस्सा होते. उनमें प्रतिभा है और यहां तक कि एक लेजेंड का बेटा होने के बावजूद, उन्हें अभी भी इसे साबित करने की जरूरत है. सार्वजनिक रूप से निर्णय लेने के लिए बिग बॉस सबसे अच्छी जगह है और बिग बॉस उसके लिए एक अच्छा और प्यारा पक्ष लेकर आया है."
टैलेंट के दम पर पहुंचे
उन्होंने आगे कहा,"राहुल को यह नहीं कहना चाहिए कि 'जान यहां नेपोटिज्म की वजह से है.' घर के लोग और पब्लिक जान को टैलेंट के लिए काफी प्यार दे रहे हैं और खुद बिग बॉस भी उन्हें प्यार दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
राजू श्रीवास्तव बोले- 'मिर्जापुर 2' अश्लीलता और हिंसा से भरा, OTT प्लेटफॉर्म पर भी हो सेंसर
KBC 12 : तीनों लाइफ लाइन इस्तेमाल करने के बाद भी 80,000 के सवाल का जवाब नहीं दे पाए कौशलेन्द्र