बिग बॉस 14 का हर एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद और भी ज्यादा तीखा हो जाता है. पिछले सीजन से इस शो ने 'बीबी अदालत' शुरू की थी, जिसमें कंटेस्टेंट से कई तीखे सवाल किए जाते है. सेलिब्रिटी जज फराह खान और दो पत्रकारों को शो में बुलाया गया था. जो कंटेस्टेंट को घर में उनके प्रदर्शन के बारे में रियलिटी चेक दिया जा सके.
फराह की राय थी कि एजाज खान 45 साल के घर के अंदर मौजूद बाकी कंटेस्टेंट द्वारा निशाना बनाया जा रहे है. उसी बीच जैस्मीन भसीन को भी उनका सम्मान करने को लेकर कई सवाल खड़े किए थे.
वहीं एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी इस उम्र वाली बात और सम्मान वाली बात को लेकर अपनी बात को आगे रखते हुए नज़र आई. उन्होंने कहा, "एक्सक्यूज़ मी? अम्र? उम्र कहा से आ गई? बिग बॉस एक गेम है यहां पर बडा छोटा कहा से आ गया? भई इतने बुजुर्ग हैं तो घर पर बैठ कर भगवान का नाम लें. ये बकवास मत करे ये एक गेम है यहां पर उम्र को लेकर कोई बात नहीं होनी चाहिए. सभी कंटेस्टेंट के ये सब ठीक है!''
इसी बीच, एजाज़ खान के साथ कविता कौशिक का झगड़ा एक बार फिर से लाइमलाइट में आया है क्योंकि वो एक बार फिर से शो में अपने तर्क के बारे में बात करेंगी. कविता ने कहा कि उन्हें इस बात का पछतावा नहीं है कि उन्होंने टास्क के दौरान एजाज से क्या कहा. ‘मैं अपनी राय से सहमत हूं.