बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री करने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत को घर की सबसे ज्यादा एंटरटेनर माना जा रहा है. वह जबसे शो में आई हैं, तबसे अभिनव के लिए अपने प्यार और फीलिंग्स को अलग-अलग अंदाज में दिखा रही हैं. एक एपिसोड में उन्होंने अपने पूरे शरीर पर अभिनव का नाम और आई लव यू लिखवाया. इसके बाद वह उनके पीछे घूमती रही.


लेकिन हाल के एपिसोड में राखी सावंत ने बाथरूम एरिया में कविता कौशिक का नाम लेते हुए अभिनव को 'ठरकी' कह दिया. ये सुनकर अभिनव गुस्सा हो गए हैं और दोनों की बहस हो गईं. राखी ने बार-बार उन्हें ठरकी कहा. इस पर रुबीना दिलाइक और भी ज्यादा गुस्सा हो गईं. उन्होंने टॉयलेट में रखी बाल्टी का पानी राखी सावंत के ऊपर फेंक दिया. बाद में बिग बॉस ने रुबीना दिलाइक को इस हरकत के लिए दंड दिया. अब रुबीना पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट रहेंगी.


यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्वीट-





लेकिन रुबीना के सपोर्ट में उनकी दोस्त और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी आईं हैं. काम्या का एक ट्वीट वायरल हो रहा है और रुबीना के फैंस भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. काम्या ने अपने ट्वीट में कहा कि वो भी रुबीना की जगह होती तो यहीं करती. उन्होंने लिखा,"रुबीना ने जो किया मैं भी वही करती... राखी सावंत तुम्हें जानने की जरूरत है कि कब और कहां रुकना है."


यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्वीट-





काम्या ने इसके बाद एक और ट्वीट किया," हाहाहा.... मैं उसे बेहद पसंद करती हूं. मुझे बहुत खुशी होगी अगर वो ट्रॉफी जीतती है. मगर जहां वो गलत होगी मैं उस बात को भी लिखूंगी... आप सभी को ये समझने की जरूरत है." काम्या बिग बॉस को करीब से फॉलो करती हैं और घर के सही कंटेस्टेंट का सपोर्ट करती हैं. इससे पहले वो विकास गुप्ता और कविता कौशिक का भी समर्थन कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें-


Neha Kakkar ने आम कंटेस्टेंट की तरह लाइन में लगकर दिया था ऑडिशन, तब 11वीं क्लास में पढ़ती थीं नेहा


सलमान को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, काला हिरण शिकार मामले में वर्चुअल पेशी की इजाजत