Bigg Boss 14: कविता कौशिक ने किया रुबीना दिलैक का समर्थन, कहा- उन्हें ही मिलनी चाहिए ट्रॉफी
कविता कौशिक ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में अपने प्रतियोगी साथी रुबीना दिलाइक के साथ विवाद के बाद ही बिग बॉस का घर छोड़ दिया था.
रुबीना दिलैक के साथ झगड़े के बाद बिग बॉस-14 छोड़ने वाली कविता कौशिक ने अब कहा है कि रुबीना का समर्थन किया है. कविता ने यहां तक कहा है कि रुबना शो की विजेता बनना चाहिए.
दरअसल, शुक्रवार को कोविता कौशिक ट्विटर एकाउंट पर कुंभ में डुबकी लगाने के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों पर रुबीना के फैंस कविता को ट्रोल करने लगे.
Kumbh with precautions and testing cos life goes on, blessed to be part a family of cops and Army ???????? pic.twitter.com/FWrhHEqUmy
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) January 15, 2021
रुबीना के एक फैन ने लिखा- 'अरे अरे अरे पहले रुबी को ट्रॉफी लेते हुए तो देखलो तब डूबने का सोचना, इतनी जल्दी क्या है. वैसे पाप धोना अच्छा है'.
हालांकि कविता ने भी इस ट्रोल अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कहा कि रुबीना को बिग बॉस-14 की विजेता बनना चाहिए.
Trophy unko hi milni chahiye, unse zyaada beizzati itne din na koi Seh sakta hai aur na hi koi kar sakta hai, mai toh bilkul bhi nahi, so don't worry I agree with you on this ???? https://t.co/hK4JFJhAuP
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) January 15, 2021
कविता ने लिखा, “ट्रॉफी उनको ही मिलनी चाहिए, उनसे ज्यादा बेइज्जती इतने दिन कोई ना सह सकता है और ना ही कोई कर सकता है, मैं तो बिल्कुल भी नहीं, इसलिए चिंता मत करो मैं इस पर तुमसे सहमत हूं'.”
यह भी पढ़ें: