रुबीना दिलैक के साथ झगड़े के बाद बिग बॉस-14 छोड़ने वाली कविता कौशिक ने अब कहा है कि रुबीना का समर्थन किया है. कविता ने यहां तक कहा है कि रुबना शो की विजेता बनना चाहिए.
दरअसल, शुक्रवार को कोविता कौशिक ट्विटर एकाउंट पर कुंभ में डुबकी लगाने के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों पर रुबीना के फैंस कविता को ट्रोल करने लगे.
रुबीना के एक फैन ने लिखा- 'अरे अरे अरे पहले रुबी को ट्रॉफी लेते हुए तो देखलो तब डूबने का सोचना, इतनी जल्दी क्या है. वैसे पाप धोना अच्छा है'.
हालांकि कविता ने भी इस ट्रोल अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कहा कि रुबीना को बिग बॉस-14 की विजेता बनना चाहिए.
कविता ने लिखा, “ट्रॉफी उनको ही मिलनी चाहिए, उनसे ज्यादा बेइज्जती इतने दिन कोई ना सह सकता है और ना ही कोई कर सकता है, मैं तो बिल्कुल भी नहीं, इसलिए चिंता मत करो मैं इस पर तुमसे सहमत हूं'.”
यह भी पढ़ें: