कविता कौशिक और अली गोनी में शो की शुरुआत में साथ गेम खेलता देखा जाता है था. लेकिन कैप्टेंसी टास्क के बाद से दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए है. कुछ घंटो के बाद वीकेंड का वार आने वाला है जिसमें बिग बॉस घर के सदस्यों को एक टास्क देते हुए दिखाई देंगे. टास्क में सभी घरवालो को आपसी सहमती या बहुमत से ये फैसला करना है कि घर मे ऐसा कौन से चार सदस्य है जो अपने जरुरत के वक्त ही दोस्त बनाते दिखते है.
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में अली गोनी सबसे पहले कविता कौशिक का नाम लेते दिखाई देते है और कहते है कि, मेरे हिसाब से कविता इस घर में नकली इसांन है. इनको हर जगह अपनी लंबी टांग घूसाने की आदत है. जिसका जवाब देते हुए कविता कौशिक कहती है कि, इन्होंने मेरी लंबी टांगे भी देख ली, इन्होंने मेरी अवाज भी देख ली और मेरी चाल भी देख ली. घर में सबसे बड़ा गेमर है ये गली के गुंडों की तरह पीछे अवाजे मारेगा और पीछे से छेडखानी करेगा गुंडों की तरह. सबसे नल्ले, नकली फालतू लड़के होते है ये वो है.
कविका कौशिक आगे कहती है कि, तू यहां से निकल ये देखो ये है स्माल टाउन का गुंडा. ये है इनकी असलीयत. अली गोनी ने लगाए एक दूसरे पर नकली होने का इल्जाम. आज घर के नए टास्क में पता चलेगा सभी घरवालों की असलियत. दोस्ती, नफरत, चाहत, पागलपन, साजिश और न जाने क्या-क्या इस घर के हर कौने में देखने को मिलेगा. देखने वाली बात ये होगी की घर में कौन सबसे नकली इंसान है औक किसको मिलता ये नकली इंसान कै टैग.