बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) अब अपने काउंटडाउन की ओर बढ़ चुका है. बस एक हफ्ता बचा है फाइनल में लिहाज़ा शो में टिकट टू फिनाले पाने के लिए हर कोई जी तोड़ मेहनत करता नज़र आ रहा है. आलम ये है कि अब तक शो में दोस्ती की कसम खाने वाले कंटेस्टेंट भी दुश्मन बनते नज़र आ रहे हैं. जी हां...हल्की ही सही लेकिन अली गोनी(Aly Goni) और राहुल वैद्य(Rahul Vaidya) की दोस्ती में भी दरार देखने को मिल रही है. 


टिकट पाने के लिए एक दूसरे से भिड़े कंटेस्टेंट


फाइनल की टिकट पाने के लिए बिग बॉस ने एक टास्क दिया है. जिसमें हर किसी को अपना अपना बैरल सेफ रखना है. बैरल को बोरी से भरा हुआ रखना है जिस किसी कंटेस्टेंट का बैरल सबसे कम बोरी के साथ मिला वो इस टास्ट और फाइनल की टिकट पाने से चूक जाएगा. लिहाज़ा अपने अपने बैरल को बचाने और भरने के साथ दूसरे के बैरल को खाली करना भी एक चुनौती है. और इसके लिए कंटेस्टेंट हर हद से गुज़र जाने को तैयार हैं. 





वहीं इस टास्क को लेकर जहां रणनीति के साथ कंटेस्टेंट मैदान में उतरे हैं तो वहीं निक्की और राहुल के बीच काफी विवाद भी इसे लेकर हो चुका है. वहीं राहुल वैद्य ने टास्क में अली गोनी के उनके पक्ष में खड़े न होने पर नाराज़गी भी ज़ाहिर की है. 





अभिनव हो चुके हैं घर से बेघर


वहीं अब तक काफी दमदार और मजबूत कंटेस्टेंट माने जाने वाले अभिनव शुक्ला घर से बाहर हो चुके हैं जिस पर कड़ी नाराज़गी घर के बाहर लोग जता रहे हैं. इस फैसले को गलत बताते हुए शो में अभिनव की वापसी की मांग की जा रही हैं. हालांकि रुबिना अभी भी घर में अपनी मजबूत पॉजीशन बनाए हुए हैं और जीत की दावेदार मानी जा रही हैं. लेकिन खेल के अंतिम पड़ाव में आकर हर किसी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.  


ये भी पढ़ेंः मौसी से बचाकर प्रियंका चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड को अलमारी में छुपाया था, मम्मी को की थी शिकायत