बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट कविता कौशिक अपने उग्र स्वभाव और अड़ियल स्वभाव की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. शो में कई कंटेस्टेंट शुरू से ही उनके खिलाफ एकजुट होकर खेल रहे हैं. अब सीरियल 'एफआईआर' में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस मिहिका शर्मा उनके समर्थन में सामने आईं और उन्हें 'टाइग्रेस' कहा है.


माहिका शर्मा ने कहा कि अन्य कंटेस्टेंट आवारा कुत्तों की तरह एक साथ आ रहे हैं और कविता को निशाना बना रहे हैं. लेकिन वह एक योद्धा हैं और उनकी जीत जरूर होगी. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"इस बार बिग बॉस सबसे खराब कास्टिंग के साथ आया है. मुझे लगता है कि जैस्मीन, रुबीना और कविता को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट कोई नहीं जानता और ये कॉमन हैं."


एक योद्धा हैं कविता 


माहिका ने आगे कहा,"अली गोनी, एजाज और पवित्रा फेमस चेहरे के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन वह कविता को लेकर घर में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लेकिन मुझे कविता के लिए बुरा नहीं लगता क्योंकि वह कोई बेचारी नहीं थी. वह एक योद्धा है और शो को जीतेंगी. मुझे नहीं लगता है कि एविक्शन वोट के आधार पर होता है. मेकर्स लव एंगल चाहते हैं, वे चाहते इसे रोमांस से भरना चाहते हैं. इसलिए भी कविता को टारगेट किया जा रहा है."


यहां देखिए घर में कविता से बहस का वीडियो-





आवारा कुत्तों की तरह कविता को बनाया निशाना


माहिका ने आगे कहा,"अली एक बेहतरीन शख्स है. लेकिन वह एजाज के लिए अच्छे बने रहने के लिए कविता को टारगेट कर रहे हैं. वह अपने दिल से नहीं बल्कि दिमाग से खेल रहे हैं. मैं सभी प्रतियोगियों को आवारा कुत्तों की तरह कविता को निशाना बनाते हुए देखती हूं. वह टाइग्रेस है. वो फिर से दहाड़ेंगी और तब तक राज करेंगी जबतक मेकर्स उन्हें हटाने का प्लान नहीं करेंगे."


ये भी पढ़ें-


ट्विंकल खन्ना ने अपनी फिल्म 'मेला' को किया ट्रिब्यूट, बोलीं- फिल्म ने लोगों पर छाप छोड़ी या दाग नहीं पता


Video: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर कर जताया फैंस का आभार, ये है वजह