Bigg Boss 14 में निक्की तम्बोली ने Ex-Boyfriend के 'बॉक्सर' के लिए की थी लड़ाई, अब किया ये खुलासा
बिग बॉस 14 की दूसरी रनर-अप रही निक्की तम्बोली ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के बॉक्सर के लिए घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से लड़ाई की थी. अब उन्होंने खुलासा किया है कि ये लड़ाई पब्लिसिटी के लिए नहीं थी, बल्कि वे अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को मिस कर रही थी.
बिग बॉस 14 की दूसरी रनर-अप निक्की तम्बोली ने लोगों का ध्यान अपनी और उस वक्त आकर्षित करवाया, जब उन्होंने बीबी मॉल से अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के बॉक्सर को लेने के लिए लड़ाई की और उन्हें नेशनल टीवी पर अपने अफेयर के चर्चे को हवा दी. हालांकि अब उन्होंने इस पर रिएक्शन दिया है और कहा कि उन्होंने ऐसा किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं किया था.
निक्की तम्बोली अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को आज भी मिस करती हैं, जबकि दोनों का ब्रेकअप हुए काफी लंबा वक्त हो गया है. निक्कनी स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपने काफी लंबे वक्त से अपने ब्वॉयफ्रेंड को नहीं देखा. उन्होंने कहा,"वह कोई खुद को हाइलाइट करने की को रणनीति नहीं थी. मैं सच में उन्हें बहुत मिस करती हूं."
मिस करती हैं निक्की
निक्की ने आगे कहा,"जब मैं बिग बॉस के घर में जा रही थी, मैं जानती थी कि मैं जिन्हें प्यार करती हूं उन्हें बहुत ही मिस करने वाली हूं. इसलिए मैं अपने पापा के कपड़े और अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड का बॉक्सर लेकर गई थी. हमारा बहुत पहले ही ब्रेकअप हो चुका है और मैंने उसे बहुत टाइम से नहीं देखा है. हालांकि मैं घर में आने से पहले अपने पिता के साथ रह रही थी तो उनको इतना जल्दी मिस नहीं किया."
View this post on Instagram
ऐसे आई एक्स ब्वॉयफ्रेंड की याद
निक्की तम्बोली ने आगे कहा,"घर में मौजूद लोगों की अलग-अलग पर्सनैलिटी को देखकर मुझे उस दिन मेरे एक्स-ब्वॉयफ्रेंड की याद आ गई. तो मैंने सोचा कि चलो उसके कपड़े पहन लेती हूं. लेकिन वो वर्ल्ड फेमस हो गया." बता दें कि निक्की तम्बोली बिग बॉस 14 में घर की पहली कंफर्म सदस्य बनीं थी. इतना ही नहीं फिनाले वीक में जाने वाली भी वह पहले कंटेस्टेंट थी.
ये भी पढ़ें-
मुंबई कमिश्नर ऑफिस पहुंचे ऋतिक रोशन, फर्जी ईमेल मामले में कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज करवाएंगे बयान
Bigg Boss 15 में पति रितेश के साथ जाएंगी राखी सावंत? एक्ट्रेस की मां जया सावंत ने किया ये खुलासा