Bigg Boss 14: निक्की तम्बोली और सीनियर्स की वजह से गेम में जान कुमार सानू, दिव्या खोसला कुमार ने की घर में एंट्री
बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार काफी हंगामे से भरा रहा. दिव्या कुमार खोसला ने घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को आंखों में आखों डालकर कर बात करने का टास्क दिया. निक्की तम्बोली ने ने जान कुमार सानू को घर में रहने की वजह सीनियर्स और खुद को बताया.
![Bigg Boss 14: निक्की तम्बोली और सीनियर्स की वजह से गेम में जान कुमार सानू, दिव्या खोसला कुमार ने की घर में एंट्री Bigg Boss 14 Nikki Tamboli says Jaan kumar came so far in the game because of me Divya khosla kumar enter house Bigg Boss 14: निक्की तम्बोली और सीनियर्स की वजह से गेम में जान कुमार सानू, दिव्या खोसला कुमार ने की घर में एंट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25153521/Jaan-Kumar-Divya-khosla.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में ग्रुप में बंटे हाउसमेट्स के बीच काफी हंगामा हुआ. एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान ने रेड जोन में रहने वाले एजाज खान से उनके अनुभव और पवित्रा पुनिया के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा. सलमान ने रुबीना दिलाइक को भी कहा कि अभिनव शुक्ला उनकी वजह से शो में नहीं है. सलमान ने रुबीना को कहा कि वह अपनी पहचान खुद बनाए, उनके जरिए नहीं.
सलमान ने कहा कि वह नहीं जानते थे कि रुबीना कौन है, जब उनकी बिग बॉस टीम ने याद दिलाया कि वह इससे पहले भी रुबीना के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने रुबीना से कहा कि अभिनव को 'सामान' का टैग दिया क्योंकि वह शो में कुछ नहीं कर रहे थे. सलमान ने कहा कि अभिनव अपनी शर्तों पर शो का हिस्सा बने थे. इसके बाद रुबीना ने सलमान से माफी मांगी.
जान कुमार सानू को कहा 'झंडु'
वहीं, निक्की तम्बोली ने जान कुमार सानू को 'झंडु' कहकर बुलाया और कहा कि जान कुमार के साथ उनकी दोस्ती गलत थी. उन्होंने कहा कि जान कुमार सानू शो के तीसरे हफ्ते में सीनियर्स और उनके सपोर्ट से पहुंचे हैं. पवित्रा ने भी कहा कि जान निक्की की वजह से ही यही हैं. जान जब निक्की से बात करने जाते हैं, तो निक्की उनसे बात करने से मना कर देती है.
यहां देखिए घर का वीडियो-
दिव्या खोसल की एंट्री और टास्क
बिग बॉस के घर में दिव्या खोसला कुमार ने एंट्री की. उन्होंने 'तेरी आंखों में' गाने पर परफॉर्म किया और हाउसमेट्स को टास्क दिया. उन्होंने एजाज खान और पवित्रा पुनिया को एक-दूसरे की आखों में देखने और बात करने का टास्क दिया. जान कुमार सानू और निक्की तम्बोली भी एक-दूसरे की आंखों में बात करते हुए दिखाई दिए. जाने निक्की की आंखों में देखते हुए कहा कि वह देख सकते हैं कि उन्होंने उन्हे कैसे बनाया है और निक्की ने कहा कि वह एक ऐसे शख्स को देख रही हैं जो कि धोखा देने और विश्वास तोड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)