Bigg Boss 14: कंटेस्टेंट के वोट से बेघर हुए निशांत मलखानी, कविता कौशिक को ऑडियंस ने दिखाया बाहर का रास्ता
सोमवार के एपिसोड में घरवालों से एविक्शन के लिए वोटिंग करवाई गई. इसके बाद आठ में सात लोगों ने निशांत को घर से बाहर करने के लिए वोट दिए. निशांत के जाने से उनके दोस्त जान कुमार सानू काफी इमोशनल हो गए. वहीं, कविता कौशिक को ऑडियंस के वोट के आधार पर बाहर निकाला गया.
![Bigg Boss 14: कंटेस्टेंट के वोट से बेघर हुए निशांत मलखानी, कविता कौशिक को ऑडियंस ने दिखाया बाहर का रास्ता Bigg Boss 14 Nishant Malkhani evicted by contestants audience votes out Kavita Kaushik Bigg Boss 14: कंटेस्टेंट के वोट से बेघर हुए निशांत मलखानी, कविता कौशिक को ऑडियंस ने दिखाया बाहर का रास्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/03123435/New-Project-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट काफी सरप्राइजेस से भरा रहा. वीकेंड के वार में घरवालों और ऑडियंस के वोट्स के आधार पर जैस्मीन भसीन, कविता कौशिक, रुबीना दिलाइक और निशांत सिंह मलकानी का नाम एविक्शन के लिए आगे आया. सोमवार के एपिसोड में घरवालों से एविक्शन के लिए वोटिंग करवाई गई. इसके बाद आठ में सात लोगों ने निशांत को घर से बाहर करने के लिए वोट दिए. निशांत के जाने से उनके दोस्त जान कुमार सानू काफी इमोशनल हो गए.
इसके बाद बिग बॉस ने दूसरे कंटेस्टेंट को एविक्ट करने के लिए बिग बॉस ने ऑडियंस की वोटिंग को आधार बनाया. ऑडियंस के वोटिंग के मुताबिक वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली कविता कौशिक घर में नहीं रहना है. यानी कविता कौशिक घर से बाहर हो गई हैं. कविता महज एक हफ्ते में ही घर से बाहर हो गईं. उनके रवैये को देखते हुए ऑडियंस ने उनका पूरा सीन पलट दिया.
नैना और एजाज में लड़ाई
इन दो कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने के बाद घर में इन्हें लेकर थोड़ी चर्चा हुई. इसके बाद एजाज खान और वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली नैना सिंह के बीच झगड़ा होता है. नैना जान कुमार की ग्रीन टी पीती है, जोकि बिग बॉस हाउस के नियमों के खिलाफ होता है. इसका दंड देने के लिए एजाज खान नैना सिंह की सिगरेट का पैकेट अपने पास रख लेते हैं. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता है.
राहुल कहने पर बनाया खाना
इस लड़ाई के बाद नैना खाना बनाने से मना कर देती है. लेकिन निक्की तम्बोली, राहलु वैद्य और अभिनव शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद वह अपना कर्तव्य को निभाने लगती हैं. लेकिन वो एजाज खान और जान कुमार सानू के लिए खाना नहीं बनाती है. उधर, एजाज और निक्की जान को अपने पक्ष पर खड़े रहने के लिए कहते हैं और नैना को सिगरेट नहीं लौटाने की बात करते हैं.
यहां देखिए बिग बॉस का इंस्टाग्राम पोस्ट-
ये भी पढ़ें-
कंगना को आ रही है मुंबई में घुड़सवारी की याद, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- घोड़े का सफर काफी भाता है
पद्म पुरस्कार से सम्मानित मशहूर वायलिन वादक टीएन कृष्णन का 92 साल की उम्र में निधन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)