बिग बॉस 14 के घर में पिछले एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया की गई थी और बिग बॉस का घर ऐसा है जहां कब दोस्त से दुश्मनी हो जाए किसी को पता नहीं चलता. ऐसा ही कुछ हुआ आखिरी एपिसोड में जिसमें एजाज खान अपनी कैप्टेंसी की पॉवर इस्तेमाल कर पवित्रा को न बचा कर जैस्मिन को बचाते हैं. इस बात का पवित्रा को काफी बुरा लगता है और वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं.





एजाज का पवित्रा की जगह जास्मिन भसीन का नाम लेना काफी भारी पड़ रहा है. जिस वजह से उनका दिल टूटा और एजाज खान से उनका विश्वास उठ गया. जी हां, आज के आने वाले एपिसोड में पवित्रा और एजाज में भयंकर लड़ाई देखने को मिलेगी. ये ही नहीं एजाज़ खान और पवित्रा पूनिया के रिश्ते में फूट पड़ गई है और नौबत हाथापाई तक आ गई.





रिलीज हुए प्रोमो में दोनों एक-दूसरे पर जोर जोर से चिल्लाते नजर आते हैं. एजाज-पवित्रा के बीच धक्का मुक्की भी होती है. पवित्रा गुस्से में आग बबूला होती दिखी हैं. वो बार बार एजाज को मारने के लिए दौड़ रही हैं. घरवाले दोनों की इस लड़ाई में बीच बचाव कर रहे हैं.





वहीं प्रोमो वीडियो में पवित्रा एजाज को गिरगिट और एहसान फरामोश बता रही हैं. एजाज ने बतौर कैप्टन इस हफ्ते जैस्मिन भसीन को नॉमिनेशन से बचाया है. जैस्मिन को बचाते वक्त एजाज ने वजह बताते हुए कहा था कि उन्होंने 1 महीने की मेहनत के बाद मुझे शानदार हलवा खिलाया है. इस बात पर पवित्रा का कहना है कि उन्होंने हर दिन एजाज के खाने का ख्याल रखा है. एजाज ने जैस्मिन को सेफ करने की गलत वजह दी है.