'बिग बॉस' के पिछले सीजन में खूब सुर्खियां बटोरने वाले कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में एंट्री ली है. 'बिग बॉस 14' की अनाउंसमेंट के साथ से ही पवित्रा का नाम चर्चा में रहा. पवित्रा और पारस साल 2018 में रिलेशनशिप में रह चुके हैं हालांकि कुछ महीनों के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवित्रा ने एक इंटरव्यू में पारस के साथ रिलेशनशिप को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती बताया था. अब ऐसे में पारस ने भी पवित्रा पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि- 'जब वो पवित्रा के साथ रिलेशनशिप में थे उस वक्त उसने अपनी शादी की बात मुझसे छिपाई थी. इस बारे में पारस को पवित्रा के पति के मैसेज से पता चला था.'
सूत्रों के मुताबकि, हाल ही में पारस छाबड़ा ने पवित्रा के बारे में बात करते हुए कहा- 'एक शादीशुदा महिला किसी दूसरे इंसान को डेट नहीं कर सकती और वो मुझे बेवकूफ नहीं बना सकती. ये काफी हैरान कर देने वाला था जब मुझे पवित्रा के पति ने मैसेज करके कहा- तुम दोनों एक-दूसरे के साथ रह सकते हो लेकिन मेरे पवित्रा को तलाक देने के बाद. फिर जब मैंने इस बारे में पवित्रा से बात की तब उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात एक्सेप्ट की. इसके बाद मुझे पवित्रा के बारे में कई और शॉकिंग बातें पता चली. लेकिन उन सबके बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता. समय सबको सबकुछ बता देगा.'
वहीं बात करें पवित्रा की तो, वो साल 2009 में रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वो टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में निधि के किरदार में भी दिखाई दी थी. साथ ही पवित्रा 'होंगे जुदा न हम', 'कवच' और 'डायन' जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि पवित्रा को पहचान मिली लोकप्रिय शो 'बालवीर रिटर्न्स' से जिसमें उन्होंने खलनायिका की भूमिका निभाई थी. इस सीरियल में उनके किरदार का नाम 'तिमनासा' था.