Bigg Boss 14: जान कुमार सानू की शो शुरू होने से पहले सभी कंटेस्टेंट को चेतावनी, हल्के में ना ले मुझे
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू 'बिग बॉस 14' में सबसे छोटे कंटेस्टेंट हैं. इसे लेकर उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को नसीहत दी है कि उन्हें कोई हल्के में ना ले, मेकर्स ने उनकी कुछ खासियत देखकर हिस्सा लेने के लिए कहा है.
टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से लॉन्च होने वाला है. मेकर्स ने पहले ही जान कुमार सानू, एजाज खान, निक्की तंबोली और राधे मां की पहली झलक दी है. इनके अलावा सेट से लीक हुई तस्वीरों में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के भी बतौर कंटेस्टेंट्स होने की खबर पर भी मुहर लग गई है. इन कंटेस्टेंट के बीच शो में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इसमें सबसे छोटे कंटेस्टेंट के तौर पर प्लेबैक सिंगर के बेटे जान कुमार सानू भी शामिल हैं.
जान सानू का कहना है कि वह उन्हें कोई छोटा न समझे और उन्हें हल्के में ना लें. जान का असली नाम जयेश भट्टाचार्य है. लेकिन प्यार से लोग उन्हें जान बुलाते हैं और वह खुद भी एक सिंगर हैं. उन्होंने अपना पहला गाना 'तू संदाली' इस साल की शुरुआत में गाया है. मेकर्स ने हाल ही में जान कुमार का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सलमान खान से कहते हैं कि वह बिग बॉस के बहुत बड़े फैन रहे हैं. इस वीडियो में वह बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला से कुछ टिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए बिग बॉस में जान कुमार सानू का इंट्रोडक्श वीडियो-
मिल रहा है अच्छा रिस्पांस
जान कुमार सानू ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह शो पार्टिसिपेशन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वह खुद को स्पेशल महूसस कर रहे है और इस जर्नी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह शो में हिस्सा लेने को लेकर काफी पॉजिटिव है और उन्हें तक अच्छा-खासा रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह सलमान खान के साथ बात करते हुए नर्वस भी हुए.
हल्के में ना लें कंटेस्टेंट्स
जान कुमार ने कहा,"सलमान खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. मेरे पिता ने उनके साथ कई प्रोजेक्ट पर काम किया है. यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. मैं उनका हमेशा से फैन रहा हूं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो मेरे नाम लेंगे. यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मैं उनके सामने थोड़ा नर्वस और घबराया भी. मुझे लगता है कि मेकर्स ने मुझे इतने लोगों के बीच मुझे चुना है. उन्होंने में मुझमें कुछ खास देखा होगा. इसका मतलब है कि, उन्हें(कंटेस्टेंट्स को मुझे हल्के में नहीं लेना चाहिए."