Bigg Boss 14: शो में बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी पवित्रा पुनिया, पारस छाबड़ा को लेकर कह दी ऐसी बात
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया ने कहा कि शो को लेकर उनके पास कोई रणनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑडियंस को वह पहले से ज्यादा बोल्ड और ब्यूटीफुलस दिखाई देंगी. इसके अलावा उन्होंने पारस छाबड़ा पर बात करने से मना कर दिया और इसे वक्त की बर्बादी बताया.
![Bigg Boss 14: शो में बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी पवित्रा पुनिया, पारस छाबड़ा को लेकर कह दी ऐसी बात Bigg Boss 14 Pavitra Punia will look bold beautiful says about paras chabra as waste of time Bigg Boss 14: शो में बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी पवित्रा पुनिया, पारस छाबड़ा को लेकर कह दी ऐसी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09124456/Pavitra-Punia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 के सबसे फेवरिट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. एक्ट्रेस ने ये है मोहब्बतें, बालवीर जैसे कई सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाए हैं. बिग बॉस 14 के घर में पहले दो दिन उनमें काफी कमी दिखी, लेकिन अब वह अपने अलग अवतार में दिखाई दे रही हैं. वही निक्की तंबोली की अनुचित मांग के खिलाफ खड़ी हैं, टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फ्लर्ट करती हैं. दोस्त से दुश्मन बने राहुल वैद्य से वॉर रत रही है. पिछले कुछ एपिसोड में उनकी उपस्थिति देखने को मिल रही है.
पवित्रा पुनिया ने इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस 14 में अपनी बोल्ड इमेज, रणनीति और अपने फैशननिस्टा को लेकर बात की है. सबसे उन्होंने शो में एंट्री को लेकर कहा कि वह इस बार शो में हिस्सा लेना चाहती थी. पिछले साल किसी वजह से वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाईं थी. इस साल सबकुछ सही होने पर उन्होंने इसमें बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया.
सबके लिए बोल्ड और ब्यूटीफुल
पवित्रा पुनिया से पूछा गया कि आप स्प्लिट्सविला में काफी अट्रैक्टिव थीं. इस शो में हम किस तरह की पवित्रा को देखेंगे? इस पर पवित्रा ने कहा,"जैसी में रियल लाइफ में हूं, उसी तरह. मैंने जब स्प्लिट्सविला से अपनी जर्नी शुरू की तबसे लेकर अभी तक मैं वैसी ही हूं. आप मुझे बोल्ड अंदाज में देखेंगे जोकि निडर है और सच के साथ खड़ी है. मैं सही के लिए खड़ी होने वाली लड़की हूं. भले ही मेरे अपने मेरे खिलाफ खड़े हो जाएं. पवित्रा सबके लिए बोल्ड और ब्यूटीफुल है."
बिग बॉस 14 को लेकर कोई रणनीति नहीं
बिग बॉस 14 में रणनीति को लेकर कहा कि उन्होंने अभी ऐसी कोई रणनीति नहीं बनाई है. कई दिन रहने के बाद पता चल गया है कि कोई योजना और रणनीति यहां काम नहीं करेगी. पवित्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा,"रियलिटी शो में काम करने के अनुभव को यहां लाभ नहीं मिलता. यह स्प्लिट्सविला से बिल्कुल अलग है. इसका फोर्मेट, ऑब्जेक्टिव और टास्क बहुत ही अलग है. इसकी तुलना उससे नहीं कर सकते."
पारस पर बात करना वक्त की बर्बादी
पवित्रा पुनिया उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा पिछले सीजन में शो का हिस्सा थे. इस पर जब पवित्रा को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,"मैं उनके बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती और मेरे वक्त की बर्बादी है. हमारी कोई तुलना नहीं है और यहां तक मेरी जर्नी से उनसे बिल्कुल भी नहीं जुड़ी है."
अंकिता लोखंडे के घर से आई एक गुड न्यूज़, खुशखबरी के साथ शेयर की ये तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)