Bigg Boss 14: पहला प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज, सलमान खान का दिखा अलग अंदाज
बिग बॉस 14 का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो को को कलर्स टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
![Bigg Boss 14: पहला प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज, सलमान खान का दिखा अलग अंदाज Bigg Boss 14 promo video release salma khan give big hint about the show Bigg Boss 14: पहला प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज, सलमान खान का दिखा अलग अंदाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/09214952/Salman-Bigg-Boss-2020.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो को को कलर्स टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान कभी खेती करते नजर आ रहे हैं, तो कभी वहीं अपने पुराने अंदाज में वापस लौटकर सबको हैरान कर रहे हैं. वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं,"लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीडब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर, पर अब सीन पलटेगा." बिग बॉस 14 का यह प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, "अब पलटेगा सीन, क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब, बिग बॉस 14 जल्द लौट रहा है." बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने 'बिग बॉस 14' के लिए हां कह दी है और वह शो की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सामने आते ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 का प्रोमो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक बिग बॉस 14 के टेलीकास्ट को लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि शो का प्रोमोशन शुरू हो चुका और जल्द ही अब ये शो भी शुरू हो सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)