टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) कल यानि 3 अक्टूबर से टीवी पर शुरू हो रहा है. ऐसे में इस बार 'बिग बॉस' हाउस में राधे मां (Radhe Maa) की एंट्री को लेकर काफी चर्चा हो रही है और सूत्रों के मुताबिक, इस शो में आने के लिए राधे मां ने 'बिग बॉस 14' के मेकर्स से हर हफ्ते के लिए 75 लाख रुपये की मोटी रकम की डिमांड की है. आज की इस स्टोरी में हम आपको राधे मां की लाइफ के कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में बताएंगे.


राधे मां खुद को देवी का अवतार बताती हैं. एक देवी की ही तरह राधे मां भी हमेशा लाल जोड़े और त्रिशूल के साथ दिखाई देती हैं. कम ही लोग जानते हैं कि उनका असली नाम सुखविंदर कौर है. उनका जन्म साल 1965 में पंजाब के गुरदासपुर में दोरांगला गांव में हुआ था. जब उन्होंने आध्यात्म की तरफ रुख किया उसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर राधे मां रख लिया.



जब राधे मां सिर्फ 17 साल की थी उनकी शादी मनमोहन सिंह से हुई थी. मनमोहन सिंह मिठाई की दुकान पर काम किया करते थे. शादी के बाद नौकरी के सिलसिले में उनके पति को कतर जाना पड़ा. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से राधे मां लोगों के कपड़े सिलकर गुज़ारा करती थीं. हालांकि अब वो अपने पति से अलग रहती हैं और उनके कोई बच्चे नहीं हैं.


सूत्रों के मुताबिक, राधे मां 21 साल की उम्र में महंत श्री रामदीन दास से मिली. उन्होंने सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां को 6 महीने तक दीक्षा दी और महंत रामदीन दास ने ही उन्हें राधे मां नाम दिया. आज राधे मां के हजारों भक्त हैं. उनके भक्‍तों की लिस्ट में कई सिलब्रिटीज भी शामलि हैं जिनमें रवि किशन, मनोज बाजपेयी, डॉली बिंद्रा जैसे कई नाम हैं. मीडिया रिपोट्स के अनुसार राधे मां की चौकी का खर्चा करीब 5 लाख से 35 लाख रुपये तक का है, जिसकी सारी देख-रेख उनके एजेंट टल्ली बाबा करते हैं.



साल 2015 में राधे मां की लाल रंग की मिनी स्कर्ट और बूट्स में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उस वक्त उनकी तस्वीर को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सफाई पेश करते हुए राधे मां ने कहा था कि-'ये कपड़े उन्हें उनके एक भक्त ने दिए थे. वैसे भी ये किसने कहा है कि साध्वी एक ही तरह के कपड़े पहन सकती हैं, अगर मेरे भक्त खुश हैं तो मैं भी खुश हूं.' इसके अलावा एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकी डॉली बिंद्रा ने भी कभी राधे मां के खिलाफ साल 2015 में उन्हें जान से मारने की धमकी देने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.