Bigg Boss 14: राहुल महाजन ने राखी सावंत के बारे में कही ऐसी बात, बोले- पिता और पति दोनों ही नहीं है जिसके कारण...
मगंलवार के एपिसोड में राहुल महाजन ने राखी सावंत के बचपन और उनकी पर्सनॉलिटी को लेकर खुलासा किया था. राहुल कहते हैं कि नाम और शोहरत कमाने के बावजूद राखी काफी अकेली हैं.राहुल आगे कहते हैं कि राखी मानसिक रूप से बहुत अकेली है.
![Bigg Boss 14: राहुल महाजन ने राखी सावंत के बारे में कही ऐसी बात, बोले- पिता और पति दोनों ही नहीं है जिसके कारण... Bigg Boss 14: Rahul Mahajan revealed shocking about Rakhi Sawant, said - Rakhi was killed for dance Bigg Boss 14: राहुल महाजन ने राखी सावंत के बारे में कही ऐसी बात, बोले- पिता और पति दोनों ही नहीं है जिसके कारण...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/30193241/rahul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 अब काफी मसालेदार हो चुका है. रोज कोई न कोई कंटेस्टेंट अपने या को-कंटेस्टेंट से रिलेटिड खुलासे कर रहा है. मगंलवार के एपिसोड में भी राहुल महाजन राखी सावंत के बचपन और उनकी पर्सनॉलिटी को लेकर खुलासा किया था. राहुल कहते हैं कि नाम और शोहरत कमाने के बावजूद राखी काफी अकेली हैं.
राखी काफी अकेला महसूस करती हैं
राहुल महाजन को-कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट और अर्शी खान से राखी के बारे में बात कर रहे होते हैं. राहुल उनसे कहते हैं कि , 'आप जानना चाहते हैं कि वह ऐसा बिहेव क्यों कर रही है? दरअसल वह बहुत अकेली हो गई है. हालांकि मैं उससे केवल एक बार मिला हूँ, लेकिन वह मुझे अपना दोस्त मानती है. उसने मुझे बताया था कि उसका पति है, जिसका नाम रितेश है, लेकिन वह उससे दो साल से नहीं मिली है. राहुल आगे कहते हैं कि राखी मानसिक रूप से बहुत अकेली है. वह चाहती है कि चाहे कुछ भी हो जाए, किसी को उसके पास होना चाहिए. वह ये सब असुरक्षा की भावना की वजह से करती हैं. वह खुद को दुनिया में अकेला महसूस करती है. उसकी मां बीमार है, पिता भी नही हैं. भाई बहन का कुछ न कुछ, पति भी नहीं मिल रहा है, वह बहुत अकेली है. '
बचपन में राखी को डांस करने के लिए मारा जाता था
इस बीच राहुल वैद्य भी वहां आकर बैठ जाते हैं. राहुल महाजन आगे कहते हैं कि, 'पिता नहीं है ... पिता ने उसे बचपन में मारा होगा, पीटा होगा. बचपन में उसे डांस करने के लिए बहुत मारा जाता था. उसके पास आज दौलत, शौहरत लेकिन अपने लोग नही हैं. उसे लगता है कि उसे बनाए रखने के लिए एक कैरेक्टर की जरूरत है. असली राखी और राखी के बीच झड़प होती है जिसे दुनिया जानती है.’
राखी ने सोहेल खान से मांगा था काम
राखी सांवत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उसने अपना सारा पैसा खो दिया था, और उसे बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के भाई, सोहेल से काम के लिए पूछना पड़ा था. राखी ने बताया था कि, 'सोहेल भाई (खान) ने मेरी बहुत मदद की. सलमान सर के भाई ने मेरी मदद की. मैंने उन्हें मैसेज किया था कि भाई मैं इंडस्ट्री में काम करना चाहती हूं और बिग बॉस करना चाहती हूं. मुझे काम मांगने में शर्म नहीं आती. एक बार अमिताभ बच्चन ने टॉप प्रोडक्शन हाउस से काम के लिए कहा था. मैंने सोहेल भाई को मैसेज किया और 2020 में काम मांगा और मुझे लगता है कि उन्होंने सलमान सर से बात की होगी. '
बता दें कि राखी बिग बॉस के पहले सीजन में कंटेस्टेंट रही थी. उन्हें और राहुल को बिग बॉस के सीजन 14 में दोबारा चैलेंजर्स के तौर पर बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें
बच्चन परिवार से लेकर अर्जुन-मलाइका, 2020 में इन सेलेब्स को हुआ कोरोना
श्रुति सेठ को करानी पड़ी इमर्जेंसी सर्जरी, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)