Bigg Boss 14: Rahul Vaidya ने Rubina Dilaik के लिए इस्तेमाल किए अपमानजनक शब्द, हुआ झगड़ा
बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य और रुबीना के बीच कई बार लड़ाई देखने को मिली है. पिछले एपिसोड में राहुल रुबीना के लिए काफी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दिए हैं.
बिग बॉस के घर में हर दिन सीन को पलटते हुए देखा जाता है. हर कंटेस्टेंट फिनाले तक पहुंचने के लिए किसी भी हद तक जाता दिख रहा है. जैसे-जैसे फिनाले वीक करीब आ रहा है वैसे-वैसे सभी घरवाले अपना व्यक्तित्व सामने रख रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एंटरटेन नहीं करने पर खरी-खोटी सुनाई जिसके बाद घर में एक्शन और जीतने का जज्बा देखने को मिल रहा है.
View this post on Instagram
आखिरी एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दिया गया टास्क फिर से शुरु हुआ. जिसमें अभिनव ने इस टास्क को जीतने के बाद फिनाले में एजाज खान के साथ जगह बनाई. वहीं टास्क में रुबीना और राहुल वैद्य के बीच काफी लड़ाई देखने मिली. लड़ाई के दौरान राहुल ने रुबीना को काफी कुछ सुना डाला था. राहुल ने रुबीना को 'सफेद बंदरिया', 'असली नागिन' जाने क्या-क्या कह डाला था. जिस पर रुबीना ने राहुल को घटिया सोच वाला इंसान कहा.
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में राहुल ने रुबीना को कहा कि, ‘रुबीना के अंदर बहुत जहर भरा हुआ है. इस घर में रुबीना इतना जहर उगलती हैं कि वो इस घर की नागिन है.’ टास्क में राहुल जैस्मिन का साथ देते दिखाई दिए. जिसकी वजह से रुबीना को काफी प्रोबलम होता दिखा. टास्क के अंत में निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला के बीच शो में रहने के लिए काफी अच्छी भिंड़त देखने को मिलती है.