गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ हेलीकॉप्टर से छुट्टियां मनाने गए राहुल वैद्य, शेयर किया 'पावरी हो रही है' स्पेशल वीडियो
बिग बॉस 14 में लगभग पांच महीने रहने के बाद राहुल वैद्य रनरअप बनकर बाहर निकले. बाहर निकलने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ वेकेशन पर चले गए हैं. खास बात ये है कि राहुल वैद्य वेकेशन पर हेलीकॉप्टर से गए हैं. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
![गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ हेलीकॉप्टर से छुट्टियां मनाने गए राहुल वैद्य, शेयर किया 'पावरी हो रही है' स्पेशल वीडियो Bigg Boss 14 Rahul Vaidya fly away for vacation in a chopper with girlfriend Disha Parmar गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ हेलीकॉप्टर से छुट्टियां मनाने गए राहुल वैद्य, शेयर किया 'पावरी हो रही है' स्पेशल वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/27153844/Rahul-Disha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के रनरअप रहे राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन पर हैं. राहुल ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है.उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी लेडीलव के साथ वेकेशन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि राहुल और दिशा वेकेशन पर हेलीकॉप्टर से गए हैं.
इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में वह 'पावरी हो रही है' स्टाइल में अपने वेकेशन का ऐलान कर रहे हैं. इस कपल को एक हेलिकॉप्टर में बैठा देखा जाता है और वे पूरी तरह से एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. राहुल ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में राहुल और दिशा हेलीकॉप्टर के गेट पर बैठे हुए हैं. दोनों की जोड़ी काफी प्यारी दिख रही है.
यहां देखिए राहुल वैद्य का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
फंकी लुक में दिखे राहुल दोनों काला चश्मा और नीले रंग की डेनिम जींस पहने हुए हैं. राहुल काफी फंकी लुक में दिखाई दे रहे हैं जबकि दिशा कैजुअल में बेहद सुंदर दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, “चलो ले चलें तुम्हारें, तारों के शहर में. मेरी प्यारी रानी के साथ मुंबई से कुछ दिनों के लिए रवाना हो रहा हूं."
यहां देखिए दिशा और राहुल हेलीकॉप्ट की तरफ जाते हुए-
View this post on Instagram
एक और वीडियो वायरल वहीं, दिशा परमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पावरी हो रही है स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों बहुत ही खुश दिखाई दिए. इस वीडियो में दिशा और राहुल कहते हैं,"हम घूमने जा रहे हैं. ये हम हैं, और ये चोफर है औ हम घूमने जा रहे हैं." दोनों का एक वीडियो और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों हेलीकॉप्टर की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
What! निया शर्मा ने रवि दुबे को बताया 'Best Kisser', अब पत्नी सरगुन मेहता ने दिया ऐसा रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)