Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला से अटेंशन नहीं मिलने पर फूटकर रोईं राखी सावंत, रोते-रोते कहा- 'धोखेबाज'
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत ने रोते-रोते अभिनव शुक्ला को धोखेबाज कहा. वह अभिनव से अंटेशन नहीं मिलने से अपसेट हो गई. इतना ही नहीं 'लूप टास्क' में अली गोनी, निक्की तम्बोली और रुबीना दिलाइक के जीतने पर अर्शी खान भी रोने लगीं. उन्होंने अभिनव पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल और ड्रामा से भरपूर रहा. बिग बॉस के दिए 'लूप टास्क' में घरवालों ने जमकर मेहनत की और एक-दूसरे का साथ दिया. लेकिन इस बीच कंटेस्टेंट्स के बीच काफी अनबन और मतभेद भी देखें गए. राखी से बचने के लिए किंग बने अभिनव ने उन्हें सबसे पहले गेम से बाहर किया. इसके बाद उन्होंने देवोलीना और राहुल वैद्य को बाहर किया.
हालांकि राहुल वैद्य ने राहुल वैद्य ने उनपर पक्षपात का आरोप लगाया. वहीं, गेम से बाहर होने के बाद भी राखी सावंत अभिनव के पीछे पड़ी रहीं और उनको अपना प्यार जताने की कोशिश करती रही. इस दौरान अभिनव उन्हें लगातार इग्नोर करते हुए दिखाई दिए. लेकिन राखी ने उनका अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खोलने की कोशिश की, जिससे अभिनव के साथ-साथ रुबीना भी राखी पर भड़क गई.
राखी ने अभिनव को बताया धोखेबाज
रुबीना और राखी के बीच अभिनव के साथ गलत व्यवहार करने पर बहस हुई. बाद में राखी सावंत ने रोने लगीं और रो-रो कर अभिनव शुक्ला को धोखेबाज कहने लगी. उन्होंने कहा कि वह जितना अभिनव के करीब जाने की कोशिश कर रही हैं, उतना ही अभिनव उनसे दूर भाग रहे हैं. राखी की इस हरकत की आलोचना कंटेस्टंट अर्शी खान और निक्की तम्बोली ने भी की.
यहां देखिए टास्क के दौरान का वीडियो-
अर्शी खान भी रोईView this post on Instagram
लूप टास्क में रुबीना दिलाइक, अली गोनी और निक्की तम्बोली जीते. बिग बॉस के वादे के मुताबिक जीतने के बाद विनर्स को बीबी मॉल से 3-3 सामान लेने का मौका मिला और इसके साथ ही वह अब घर के अंदर भी जा सकते हैं. हालांकि अर्शी को अली गोनी का विनर बनना खटक गया. उनका कहना था कि अली की जगह वो खुद जीती हैं, लेकिन अभिनव टास्क में पारदर्शिता नहीं दिखाई है. इतना बोलते-बोलते अर्शी खान भी रो दीं.
ये भी पढ़ें-
गोवा वैकेशन पर मीरा राजपूत ने पहना थाई-हाई स्लिट ड्रेस, आपके बजट में है इसकी कीमत