बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलाइक ने 'टिकट टू फिनाले' टास्क में जीतने के बाद अपने विशेषाधिकार से निक्की तम्बोली को फिनाले वीक में भेज दिया है. ये टास्क बीते दो दिनों से चल रहा था. रुबीना को ये टास्क जीतने में निक्की तम्बोली और उनके कनेक्शन जान कुमार सानू ने मदद की. गेम जीतने के बाद रुबीना ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए निक्की को टिकट टू फिनाले दे दिया.
निक्की घर की पहली कंटेस्टेंट बन गई है, जो फिनाले वीक में पहुंची हैं. इस लिस्ट में अब एक और कंटेस्टेंट का नाम जुड़ गया है. इस कंटेस्टेंट का नाम राखी सावंत है. राखी सावंत इस टास्क में एक टास्क के जरिए पहुंची हैं. टिकट टू फिनाले के बाद बिग बॉस ने अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत के लिए एक टास्क दिया. इस टास्क के तहत इन तीनों को सबसे तेजी से गार्डन एरिया में पड़े चेक को उठाना था.
राखी ने दी ड्राइव मनी की कुर्बानी
राखी सावंत ने बिना देर किए चेक उठा लिया. ये 14 लाख रुपए का चेक था. लेकिन बिग बॉस की शर्त के मुताबिक इस चेक का अमाउंट इस सीजन के विनिंग अमाउंट से कम होना है. इसलिए राहुल वैद्य और अली गोनी राखी को समझाते हैं कि अगर वह फिनाले नहीं जीती, तो उसके 14 लाख रुपए चले जाएंगे और उन्हें पैसे की जरूरत है, लेकिन राखी उनकी बातों में नहीं आती और बिग बॉस को चेक जमा करा देती हैं.
यहां देखिए राखी से क्या कहते हैं अली गोनी-
रुबीना और देवोलीना नॉमिनेट
राखी फिनाले वीक में पहुंच कर काफी खुश होती हैं. इस टास्क में रुबीना दिलाइक और देवोलीना भट्टाचार्जी ने हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वह पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हैं. यही वजह थी की 'टिकट टू फिनाले' टास्क जीतने के बाद भी रुबीना को अपने विशेषाधिकार इस्तेमाल कर निक्की को फिनाले वीक में भेजना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
माफी का जिक्र करते हुए PM Modi से क्यों बोलीं Kangana Ranaut- ऐसी गलती मत करना
Sunny Leone के सेट पर पहुंचे गुंडे, धमकी देकर मांगे 13 लाख, बचने के लिए वैनिटी वैन में छुपी एक्ट्रेस