Bigg Boss 14: रियलिटी शो बिग बॉस 14 के घर में रुबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला के रिलेशनशिप में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कपल ने प्रीमियर नाइट में होस्ट सलमान खान के सामने अपने मतभेदों के बारे में बताया. बाद में, रुबीना ने एक टास्क के दौरान बताया कि दोनों की शादी टूटने वाली है और दोनों ने एक-दूसरे को नवंबर तक वक्त दिया था और साथ में शो में आने का फैसला किया था.


अब बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों मीडिया के सामने बताया कि वह दोनों अब एक साथ हैं और बिग बॉस ने उनके रिलेशनशिप को एक नया नजरिया दिया है. रुबीना ने अलग होने के एक सवाल पर कहा,"हमने अप्रैल में अलग होने का फैसला किया था और छह महीने का प्रोबेशन पीरियड था जोकि नवंबर में खत्म होने वाला था. हम दोनों ने एक-दूसरे को छह महीने आखिरी मौक दिया था."


एक-दूसरे को समझने की कोशिश


रुबीना ने आगे कहा,"जब हमें सितंबर में ये शो करने का ऑफर मिला और हमारे पास दो महीने बचे थे और हम अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे थे. हमने एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं, हम कह सकते है कि हम अपनी शादी को बचाने के लिए थैरेपी ले रहे हैं. हम उस प्रक्रिया में थे. जब हमें बिग बॉस ऑफर हुआ, हम एक-दूसरे के साथ रहने का मौका नहीं गंवाना चाहते थे, इसलिए दोनों को शो में साथ आने का मौका मिला."





भविष्य में साथ रहेंगे रुबीना-अभिनव


भविष्य के बारे में अभिनव और रुबीना ने कहा,"अब, हमने घर के अंदर काफी लड़ाइयां देखी है और उन चीजों को देखते हुए हमने पाया कि ये बहुत छोटी बात होती हैं. शुक्र है कि मतभेद को बाहर निकल कर आए हैं लेकिन हमारे स्वतंत्र विचार एक ही रहेंगे." रुबीना ने कहा,"बिग बॉस ने हमें एक-दूसरे को प्यार और सम्मान करने का एक बहुत यूनीक और नया नजरिया दिया. अब हम अलग होने की नहीं सोचेंगे और आगे भी साथ रहेंगे."


ये भी पढ़ें-


Varun-Natasha Wedding: चाचा अनिल ने किस बात पर कहा- 'लड़की वालों को हम रोकेंगे नहीं', जानें पूरा माजरा


Bigg Boss 14 से एलिमिनेट होने के बाद इस शख्स के साथ हैंगआउट करती दिखीं जैस्मीन, 'अली दा पहना नंबर' पर खूब झूमी


Il faudrait plus de champ pour l'identification afin de vous donner un max d'information si on veut que le colis arrive a ça société par exemple. Extrêmement rapide et efficace. cialispascherfr24.com Je recommande ce site.