तू कौन है सर्टिफिकेट देने वाला, तेरे में तो हिम्मत तक नहीं है: Bigg Boss 14 में Rahul Vaidya के कमेंट से Rubina Dilaik क्यों हुई आग बबूला
बिग बॉस के घर में आने वाले एपिसोड में रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य में जमकर झगड़ा देखने को मिलेगा जिसमें राहुल अभिनव शुक्ला को कुछ कमेंट करते नज़र आते हैं.
बिग बॉस 14 के घर में (Bigg Boss 14) के घर में मेकर्स ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर घरवालों के होश उड़ गए. बिग बॉस ने घरवालों का सारा खाना अपने कब्जे में ले लिया और घरवालों को टास्क को पूरा करके हर एक दिन का राशन कमाना पड़ेगा. शो के लेटेस्ट प्रोमो (Bigg Boss Promo) में दिखाया गया कि खाने के लिए राखी सावंत (Rakhi Sawant), विकास गुप्ता (Vikas Gupta) और सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) एकदम परेशान हो गई हैं. इसी के साथ हाल ही में कलर्स टीवी ने एक प्रोमो भी शेयर किया है जिसमें राहुलवैद्य अभिनव शुक्ला को एक कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया कि राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के बीच लड़ाई हो रही है और घर का माहौल काफी गरम हो जाता है. दोनों एक टास्क के दौरान अपने निजी जीवन को घसीटते भी नजर आएंगे. राहुल कहते है कि, ‘ये बीवी का नहीं हो सका किसी और का क्या होगा भाई.’ इस पर रुबिना ने अपना आपा खो दिया और जवाब में कहा, ‘तू कौन है सर्टिफिकेट देने वाला, तेरे में तो हिम्मत तक नहीं है कि अपनी पार्टनर को इस शो में लेकर आए.’
View this post on Instagram
प्रोमो में आगे रुबिना राहुल को चेतावनी देते हुए कहती है कि उसके रिलेशनशिप का इस्तेमाल उसे हाइलाइट करने के लिए मत करो.’ आपको बता दें, सोमवार के एपिसोड में विकास गुप्ता घर में एक फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री करते दिखाई दिए. वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी एजाज खान के वापस आने तक उनके लिए गेम खेल रही हैं.