Bigg Boss 14: अली गोनी और रुबीना की बढ़ती नजदीकियों से चिढ़ी Jasmin Bhasin, दोनों में हुई 'Ugly Fight'
बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड में रुबीना दिलाइक और जैस्मीन भसीन के बीच तीखी बहस और झगड़ा देखने को मिलेगा. ये झगड़ा अली गोनी को लेकर होगा. दरअसल, साफ देखा जा रहा है कि जैस्मीन भसीन अली और रुबीना के अच्छे होते रिलेशन को पचा नहीं पा रही हैं.
![Bigg Boss 14: अली गोनी और रुबीना की बढ़ती नजदीकियों से चिढ़ी Jasmin Bhasin, दोनों में हुई 'Ugly Fight' Bigg Boss 14: Rubina Dilaik Jasmin Bhasin gets ugly fight Aly goni Bigg Boss 14: अली गोनी और रुबीना की बढ़ती नजदीकियों से चिढ़ी Jasmin Bhasin, दोनों में हुई 'Ugly Fight'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11164933/Jasmin-Bhasin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 में अभी कनेक्शन वीक चल रहा है. कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में उनके कनेक्शन घर में उनका साथ देने आए हैं. अली गोनी के कनेक्शन में जैस्मीन भसीन आई हैं. आने वाले एपिसोड में जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलाइक के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. इस लड़ाई में रुबीना की बहन ज्योतिका दिलाइक भी इसमें शामिल होंगी. ऐसे में एक बड़ी लड़ाई होना तो निश्चित होगा.
आने वाले एपिसोड में घर में शोले टाइप टास्क होगा. इसमें काफी लड़ाइयां देखने को मिल सकती हैं. रुबीना दिलाइक जैस्मीन से कहेंगी कि उनके और अली के रिलेशनशिप में हस्तक्षेप ना करें. जैस्मीन भसीन उन्हें कहेंगी कि वह सिर्फ में टास्क के मामलों में हस्तक्षेप करेंगी. इसमें ज्योतिका भी शामिल होंगी.
होगी जैस्मीन और रुबीना की लड़ाई
अपकमिंग के एपिसोड में रुबीना जैस्मीन से कहेंगी,"जो भी है अली और मै देख लेंगे, तू क्यूं बीच में पड़ रही है." इस पर जैस्मीन कहेंगी,"मैं उसके लिए आई हूं तो मेरा जो मन करेगा बोलूंगी." रुबीना फिर कहेंगी,"अपनी जलन अपने पास रख. अपनी इज्जत की धज्जियां मत उड़वाओ." इस पर फिर जैस्मीन रिएक्ट करेंगी,"तुम्हारी पहले ही उड़ चुकी है, बाहर जाकर देखना."
View this post on Instagram
जैस्मीन से नेगेटिव वाइब्स रुबीना इस सीजन के विजेता की प्रबल दावेदार हैं. देखा जा रहा है उन्हें काफी बड़े मार्जन से जीत मिल सकती है. उनके पति और घर में कंटेस्टेंट रहे अभिनव शुक्ला का हैरान कर देने वाला एविक्शन हुआ. अभिनव के जाने पर रुबीना और देवोलीना बहुत ज्यादा इमोशनल हुए हैं. वहीं, रुबीना ने जैस्मीन के सामने आने के बाद अली को बताया कि जैस्मीन से उन्हें नेगेटिव वाइव्स आ रही हैं.
यहां देखिए रुबीना और जैस्मीन की लड़ाई का वीडियो-
View this post on Instagram
अली से नहीं चाहती रिश्ता बिगड़ना
हाल के एक एपिसोड में रुबीना अली से कहती हैं कि हम दोनों का जैसा भी रिश्ता है वह जैस्मीन की वजह से नहीं बिगड़ना चाहिए. इस पर अली सहमति जताते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना अली के सामने ही जैस्मीन को बताता हैं कि उन्हें उनके में नेगेटिव वाइब्स आ रही हैं. इस पर जैस्मीन कहती हैं कि उनके दिल में रुबीना के लिए कुछ भी गलत नहीं है.
ये भी पढ़ें-
तेलंगाना की Manasa Varanasi बनीं Miss India World 2020, फीनाले में पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे
Sara Ali Khan ने उखड़वाए दांत, सबको होता है दर्द लेकिन एक्ट्रेस की Video देख छूट जाएगी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)