Bigg Boss 14: रुबीना दिलाइक ने अविनाश सचदेव से ब्रेक अप पर जताई खुशी, कही ये बात
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक ने खुलासा किया कि सीरियल 'छोटी बहू' के को-स्टार अविनाश सचदेव से ब्रेकअप के बाद वह एक मजबूत महिला बनी हैं. उनके करियर में आए डाउनफॉल से वे एक बेहतर इंसान बनीं और नए रिश्ते की अहमियत को समझा है.
![Bigg Boss 14: रुबीना दिलाइक ने अविनाश सचदेव से ब्रेक अप पर जताई खुशी, कही ये बात Bigg Boss 14 Rubina Dilaik open up about breakup with avinash sachadev Bigg Boss 14: रुबीना दिलाइक ने अविनाश सचदेव से ब्रेक अप पर जताई खुशी, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/26131828/Rubina-Dilaik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबिना दिलाइक साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी करने से पहले टीवी एक्टर अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों शादी करने वाले थे. रुबीना और अविनाश के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक-दूसरे के बीच रफ पैचअप के साथ शुरुआत की थी, क्योंकि उन्होंने 'छोटी बहू' शो की शूटिंग के तीन महीने बाद भी एक भी दूसरे से बिल्कुल भी बात नहीं की थी.
मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कलाकार शूट के दौरान एक-दूसरे को लेकर काफी इगोस्टिक थे लेकिन एक आउटडूर शूट के दौरान ही दोनों के बीच संबंध बेहतर हो गए और इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बने और बाद में एक-दूसरे को डेट करने लगे. अविनाश ने अपने दादा से रुबीना से शादी करने की इच्छा जाताई और उनके दादा ने उन्हें परमिशन भी दी. दोनों की शादी की चर्चा मीडिया में भी हुई लेकिन दोनों ने इसे खारिज कर दिया.
ब्रेकअप ने मजबूत महिला बनाया
इस बीच अविनाश का नाम टीअवी अन्य एक्ट्रेस के साथ जुड़ने लगा. इसकी वजह से उन दोनों के रिलेशनशिप के बीच खाई आई, जिसे दोनों भरने की कोशिश करने लगे लेकिन दोनों ने इसे छोड़ने का फैसला किया. ब्रेकअप के बारे में रुबिना ने कहा,"मेरे जीवन में अनुभव, दिल टूटना और डाउनफॉल ने मुझे एक मजबूत महिला बनाया है. मैं ताकतवर बनकर उभरी हूं. उस वक्त मुझे महसूस नहीं हुआ था. मैं खुद ही सोचती और परेशान होती कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ?"
ब्रेकअप से बेहतर इंसान बनी
रुबीना ने आगे कहा,"लेकिन अब मैं बहुत आभारी हूं कि यह मेरे साथ हुआ और मैं अपने जीवन में उस बुरे दौर से गुजरी. क्योंकि वहां से मैंने एक बेहतर इंसान बनाने की ठानी. मुझे कोई दुख नहीं है, पछतावा नहीं है और मैं पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार हूं कि मेरे लिए दिल टूट गया. मैं शुक्रगुजार हूं कि ऐसा हुआ क्योंकि मैंने नए रिश्ते की खूबसूरती देखी होगी.
ये भी पढ़ें-
Drugs Case: NCB ने अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को किया गिरफ्तार, 99 ग्राम मारिजुआना भी जब्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)