बिग बॉस 14 का आज ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे से शुरू होगा और इस सीजन का विजेता बिग बॉस और ऑडियंस को मिल जाएगा. लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस ने घर में मौजूद पांच कंटेस्टेंट्स निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक, अली गोनी और राखी सावंत की जर्नी को दिखाया.


अपनी-अपनी जर्नी देखकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल हुए, रोए और खुश भी हुए. बिग बॉस ने सबसे पहले राहुल वैद्य की जर्नी को दिखाया. राहुल के वैद्य स्टेज परफॉर्मेंस लेकर घर में निक्की के साथ प्यार और तकरार की झलक देखकर राहुल खुश दिखाई दिए. उनकी जर्नी में रुबीना और अभिनव के साथ उनकी लड़ाई पर फोकस किया गया. जबकि आखिरी में रुबीना के साथ उनके डांस और रुबीना के लिए गाने को दिखाया.


यहां देखिए राहुल वैद्य की जर्नी-





इसमें ये भी दिखाया गया कि राहुल घर से बाहर हुए और फिर आए. इसके बाद राखी सावंत को सपोर्ट करने के लिए सलमान राहुल की तारीफ की. सलमान ने राहुल की तारीफ करते हुए था कि पूरे कंटेस्टेंट्स के बीच राहुल की सोच और समझ बहुत साफ और स्पष्ट है. सलमान खान से अपनी तारीफ सुन राहुल खुश हुए.


यहां देखिए राखी सावंत की जर्नी-





इसके बाद राखी सावंत ने की जर्नी को दिखाया गया. बिग बॉस ने सीजन 14 राखी सावंत को समर्पित किया और कहा कि यह शो उनकी वजह से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग अपनी छवि बदलने और स्टीरियोटाइप को तोड़ने के लिए बिग बॉस में हिस्सा लेते हैं लेकिन बिग बॉस को यह कहते हुए गर्व होता है कि जिस प्रतियोगी ने शो को प्रसिद्ध किया है वह राखी सावंत है. बिग बॉस ने उनके निजी दुखों के बारे में नहीं सोचने और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए राखी सावंत की प्रशंसा की


यहां देखिए अली गोनी की जर्नी-





इसके बाद अली गोनी की जर्नी को दिखाया गया. अली गोनी घर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. अली की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बावजूद यहां तक पहुंचने पर बिग बॉस ने खुशी जताई है. बिग बॉस ने अली के गुस्से पर कंट्रोल, राहुल वैद्य जैसा दोस्त पाने और जैस्मीन के साथ रिलेशनशिप से जुड़ी अच्छी यादों के लिए अली की सराहना की.


यहां देखिए निक्की तम्बोली की जर्नी-





इसके बाद निक्की तम्बोली को दिखाया गया. बिग बॉस की इस वीडियो जर्नी में दिखाया गया कि निक्की शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी थीं. इसके साथ ही वह फिनाले वीक में पहुंचने वाली भी पहली कंटेस्टेंट बनी. हालांकि उनके अड़ियल व्यवहार की वजह से उनकी लगभग सभी कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई हुई.

यहां देखिए रुबीना दिलाइक की जर्नी-


सबसे आखिरी में रुबीना दिलाइक के जर्नी को दिखाया गया. इस जर्नी में रुबीना और अभिनव के रिलेशनशिप की झलकें दिखाई गईं. इसे देखकर रुबीना काफी भावुक हुईं. उन्होंने बिग बॉस को इतनी अच्छी यादें देने के लिए आभार जताया. बिग बॉस ने भी रुबीना के खेल की तारीफें की.


ये भी पढ़ें-


एकता कपूर ने महिलाओं की सेक्सुअलिटी पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा


Bigg Boss 14 Finale: गोरेगांव में फाइनल हो रहा है शूट, Aly Goni, Rahul Vaidya और Nikki Tamboli ने बांधा डांस से समां