एक्सप्लोरर
लेडी लव दिशा परमार के लिए राहुल वैद्य ने बनाई खास डिश, शेयर किया ये स्पेशल वीडियो.
बिग बॉस 14 के रनरअप राहुल वैद्य ने अपनी लेडी लव के लिए एक डिश बनाई है, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. राहुल बताते हैं कि ये डिश अली गोनी ने उन्हें बनाना सिखाया था. इसके साथ ही राहुल अपनी फीलिंग्स को भी बताते हैं.
![लेडी लव दिशा परमार के लिए राहुल वैद्य ने बनाई खास डिश, शेयर किया ये स्पेशल वीडियो. Bigg Boss 14 runner up Rahul vaidya make a dish for lady love disha parmar लेडी लव दिशा परमार के लिए राहुल वैद्य ने बनाई खास डिश, शेयर किया ये स्पेशल वीडियो.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/06204604/Rahul-Disha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 में लगभग पांच महीने रहने के बाद राहुल वैद्य रनरअप बनकर बाहर निकले. बाहर निकलने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ वेकेशन पर चले गए. वेकेशन को एन्जॉय करने के बाद भी दोनों साथ में वक्त बिता रहे हैं. राहुल दिशा की काफी खातिरदारी कर रहे हैं. राहुल ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में राहुल अपनी लेडी लव दिशा परमार के लिए एक डिश बना रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि ये डिश उन्हें उनके दोस्त अली गोली ने सिखाई है. इस डिश का नाम कारमेलाइल्ड ऐग है और इसमें चीनी भी पड़ती है. राहुल ने बताया कि इसको हल्का फ्राई किया जाता है. ये डिश बनाते-बनाते राहुल बिग बॉस हाउस से जुड़ी अपनी यादों और सीख को बताते हैं.
यहां देखिए राहुल वैद्य का वीडियो-
अली ने सिखाई ये डिश बनाना इस वीडियो को दिशा परमार रिकॉर्ड कर रही हैं. राहुल इस वीडियो में कहते हैं कि अगर वो बिग बॉस 14 के घर में एक महीना और रहते तो काफी अच्छे कुक बन जाते. बिग बॉस 14 के घर में अली ने उन्हें ये डिश सिखाई, तो राखी सावंत ने भी उन्हें एक डिश बनाना सिखाया. राहुल ने ये भी बताया कि उन्हें आटा गूंथना उनके खास दोस्त की गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन ने सिखाया है. लेडीलव के लिए ब्रेकफास्ट डिश इसके अलावा राहुल कहते हैं कि वह चाय बहुत ही अच्छी बनाते हैं. दिशा परमार भी इसमें हामी भरती हैं. आखिरी में डिश तैयार होती है और वो दिशा को खाने के लिए देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल वैद्य लिखते हैं,"मेरी लेडी लव के लिए एक स्पेशल ब्रेकफास्ट डिश. अगर आप भी इस डिश को बनाते हैं, तो मुझे बताओ." अली भी मिस कर रहे हैं राहुल के हाथ की बनी चाय वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद अली गोनी भी इस पर कमेंट किया और बताया कि वह राहुल के हाथ की बनी चाय को मिस कर रहे हैं. अली गोनी ने लिखा,"तेरे हाथ की चाय पीने को कितना टाइम हो गया यार.. हाहाहा" राखी सावंत की बायोपिक बनाना चाहते हैं जावेद अख्तर, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं उनका किरदार सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदत थे रिया और शौविक, एनसीबी की चार्जशीट में कई बड़े खुलासेView this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)