बिग बॉस 14 पूरी रफ्तार से अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स बेसब्री से फिनाले, ट्रॉफी जीतने और बिग बॉस हाउस से बाहर जाने का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान का भी कुछ ऐसा ही हाल है. लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने इस सीजन के खत्म होने को लेकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया. शो की शुरुआत में सलमान खान कहते हैं,"मुझमें मिक्स इमोशन हैं, कभी खुशी कभी गम."
सलमान खान आगे कहते हैं कि वह परेशान और चिंतित है कि बिग बॉस की पूरी टीम और क्रू को अब अगले साल तक कोई भुगतान और चेक नहीं मिलेगा. वह कहते हैं कि इसके बाद में 'पठान', 'टाइगर जिंदा है 3' और अन्य फिल्मों की शूटिंग में लग जाऊंगा और फिर अगले सीजन में आऊंगा. लेकिन सलमान खान ने इसके आगे कुछ ऐसा कहा कि ऑडियंस और कंटेस्टेंट्स को हंसी आ गई, लेकिन ये मेकर्स के लिए थोड़ी परेशानी वाली बात होगी.
अगले सीजन के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा फीस की मांग
सलमान खान ने आग कहा कि ऑडियंस भी बिग बॉस 15 के साथ आएगी और वह भी आएंगे. लेकिन सलमान ने इसमें थोड़ा ट्विस्ट डाला. उन्होंने कहा,"मैं तो आऊंगा ही आऊंगा, अगर मेरा 15 टका बढ़ा दिया इन लोगों ने तो." इसके बाद सलमान खान कंटेस्टेंट्स से पूरे हफ्ते के जरूरी मुद्दों पर बात करते हैं.
इस सीजन के लिए इतनी है सलमान की फीस
अब देखना है कि मेकर्स सलमान खान को अगली बार 15 प्रतिशत बढ़ा कर देते हैं या नहीं? क्या सलमान खान अगले सीजन में बिग बॉस को होस्ट करते हुए नजर आएंगे या नहीं? ये तो आने वाले सीजन में पता चलेगा. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 14 के सीजन के लिए सलमान खान 24 करोड़ रुपए प्रति सप्ताह ले रहे हैं. यानी एक वीकेंड का वार एपिसोड के लिए 12 करोड़ रुपए.
ये भी पढ़ें
दूसरे बच्चे से पहले करीना-सैफ का फैसला, 'इस बार ऐसा तो बिल्कुल नहीं करना', जानिए क्या है वो
दीपिका ने शेयर किया ऐसा फोटो कि लग रही हैं एकदम पढ़ाकू, लुक पर पति रणवीर ने लिखा- 'हाय नैना तलवार'