सलमान खान ने गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को बिग बॉस 14 की वर्चुअल कॉनफ्रेंस में इंट्रोड्यूज किया. जान सानू ने सलमान खान की फिल्म का एक लोकप्रिय गाना गाया गाकर एंट्री ली.





सलमान खान रियलिटी शो के होस्ट के रूप में एक बार फिर लौट रहे हैं. सलमान खान ने गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को बिग बॉस 14 के पहले प्रतियोगी के रूप में पेश किया.





सलमान खान से पहली बार मिल रहे जान कुमार सानू ने कहा, 'सर, मैं घबराया हुआ हूं क्योंकि मैं आपसे जीवन में पहली बार मिल रहा हूं. मेरा पूरा शरीर कांप रहा है. मेरे पिताजी ने आपके साथ काम किया है, इस बारे में कुछ भी जानने से पहले से मैं आपका प्रशंसक रहा हूं. मैं आपकी उपस्थिति से थोड़ा चकित भी हूं.'





सलमान ने महसूस किया कि जान शो में बने रहने के लिए बहुत ज्यादा 'मासूम' है. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला से उनका मार्गदर्शन करने के लिए कहा. इसके बाद सिद्धार्थ ने जान से कहा, 'आप जो है वहीं रहियेगा, आपको जो भी सही लगे, उसके लिए खड़े हों.'





आपको बता दें, जान के लिए उनके पिता कुमार सानू प्रेरणा हैं. बिग बॉस-14 की वर्चुअल कॉनफ्रेंस में जान सानू ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से का गाना 'आंखों की गुस्ताखियां' गाया. इस गाने को जान के पिता कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति द्वारा गाया गया था. जान कुमार सानू ने सलमान का दिल अपनी सुरीली आवाज से नहीं बल्कि प्यारी मुस्कान से जीता.